कंडोम से लेकर सिगरेट तक, ड्राइवर ने बताया डबल डेकर बस में कैसी हरकतें करते हैं लोग- देखें वीडियो
दावा किया जा रहा है यूट्यूब चैनल चलाने वाले विदेशी कपल ने जोधपुर से मुंबई की यात्रा में अपनी सीट पर कंडोम और सिगरेट का इस्तेमाल किया जो कि अब इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है.

भारत यात्रा पर आए एक विदेशी कपल ने बस के स्लीपर कोच में 20 घंटे की लंबी यात्रा की, लेकिन असली कहानी तो उनके जाने के बाद सामने आई. जब बस का सफाईकर्मी सीटें क्लीन करने पहुंचा, तो उसने जो देखा, वो इंटरनेट पर बवाल मचाने के लिए काफी था. सीट से खाली सिगरेट के पैकेट और इस्तेमाल किए गए कंडोम मिले. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यूट्यूब चैनल चलाने वाले इस विदेशी कपल ने जोधपुर से मुंबई की यात्रा में अपनी सीट पर कंडोम और सिगरेट का इस्तेमाल किया जो कि अब इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है.
बस में सफर करके गए कपल की सीट से मिले कंडोम
रिपोर्ट के मुताबिक, यह विदेशी जोड़ा भारत घूमने के दौरान एक प्राइवेट ट्रैवल बस में स्लीपर कोच से सफर कर रहा था. सफर खत्म होने के बाद जब बस डिपो पहुंची और सफाईकर्मी सफाई करने आया, तो उसे सीट पर कुछ गिरा हुआ सामान मिला. कंडोम और सिगरेट देखकर बस स्टाफ भी सन्न रह गया. इस बस के सफाईकर्मी ने पूरे ‘सबूतों’ का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.
View this post on Instagram
वीडियो में वह सीट को दिखा रहा है अब यूजर्स कह रहे हैं कि "भैया, सफर तो किया, लेकिन यादें भी छोड़ गए." देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए. हालांकि इस सीट पर कपल ने यात्रा की या नहीं इस बात की पुष्टि एबीपी नहीं करता.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
यूजर्स ने भी ले लिए मजे
इस वायरल वीडियो के बाद यूजर्स कह रहे हैं कि "अपने यात्रियों की प्राइवेसी का सम्मान करना बस ऑपरेटर का फर्ज है, लेकिन सफर के बाद सीटों को साफ रखना भी यात्रियों की जिम्मेदारी है. एक और यूजर ने लिखा...सफर का मजा दोगुना हो गया होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई होटल वगैरह कम पड़ गए थे जो बस को होटल बना लिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























