Video: सोसायटी के अंदर पालतू कुत्ते का हमला, महिला के पीछे दौड़ा फिर काटा, वीडियो वायरल
Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित सोसायटी में पालतू कुत्तों का आतंक फैल गया है. आलोक जैन ने पड़ोसी राजेश पर आरोप लगाया कि उनके कुत्ते बार-बार परिवार पर हमला करते हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित K-W-Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. यहां रहने वाले आलोक जैन ने अपने पड़ोसी राजेश कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि राजेश के पालतू कुत्ते आए दिन उनके परिवार पर हमला करते हैं. इसी वजह से उनका परिवार लगातार खौफ में जी रहा है.
गिरने से सिर पर आई चोट
आलोक जैन ने बताया कि 18 जून 2025 को उनके छह साल की पोती पर कुत्तों ने हमला किया था. इस घटना के बाद बच्ची कई दिनों तक सदमे में रही. उन्होंने उम्मीद की थी कि पड़ोसी अपनी जिम्मेदारी समझेंगे, लेकिन हालात और बिगड़ते चले गए.
गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला।
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) August 21, 2025
पुलिस ने कुत्तों के मालिक पर दर्ज किया केस।#Ghaziabad #KWSrishti #RajNagarExtension pic.twitter.com/xulkN0OLWZ
ताजा घटना 18 अगस्त 2025 की सुबह की है. आलोक जैन की बेटी जैसे ही काम पर जाने के लिए लिफ्ट की ओर गईं, तभी कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए वह भागीं और सीढ़ियों से गिर पड़ीं. गिरने से उनके सिर में चोट आ गई और वह घायल हो गईं.
पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने इस घटना की शिकायत पड़ोसी राजेश कुमार सिंह से की तो उनका जवाब और भी चौंकाने वाला था. राजेश ने कहा-“मेरे कुत्ते तो ऐसे ही करेंगे, अगर परेशानी है तो आप कहीं और जाकर रहिए.” इस बयान से पीड़ित परिवार में और आक्रोश फैल गया.
पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना
आलोक जैन का कहना है कि पूरी घटना सोसायटी के CCTV कैमरों में कैद है. आलोक जैन ने साफ कहा कि यदि उनकी बेटी को कोई शारीरिक या मानसिक नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी राजेश कुमार सिंह की होगी. पीड़ित ने पुलिस को सूचना देने के लिए कई बार 112 नंबर पर कॉल किया लेकिन कॉल नहीं लग पाई. इसके बाद सीधे थाना नन्दग्राम संपर्क किया और सुबह 10:23 बजे शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आलोक जैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी कुत्ता मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि सोसायटी में रहने वाले अन्य लोग भी सुरक्षित महसूस कर सकें. उनका कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















