ये डॉग है एक बढ़िया गोलकीपर, क्यूट Video देखकर यकीन हो जाएगा
Viral Dog Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक दिलचस्प वीडियो में गोलकीपिंग करते कुत्ते के बेहतरीन कौशल को दिखाया गया है, जिसे देखने वाला हर कोई हैरान रह जा रहा है.

Trending Kutte Ka Video: सोशल मीडिया पर डॉग के वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर तेज़ी से खींचते हैं. डॉग, इंसान के सबसे नजदीकी पालतू जानवर माने जाते हैं और इंसान भी डॉग से सबसे ज्यादा लगाव रखते हैं. पालतू डॉग पालने वाले इंसान इनको शुरू से ही कुछ न कुछ नया सिखाने में लगे रहते हैं और खास बात ये भी है कि डॉग को कुछ सिखाया जाए तो बड़ी जल्दी सीख भी जाते हैं. वायरल वीडियो में एक कुत्ता अपने गोलकीपिंग के कौशल को दिखाता हुआ नजर आता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो एक कुत्ते के बेहतरीन गोलकीपिंग कौशल को दिखाता है, जिसे देखकर कोई दंग रह जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी प्लास्टिक की बोतल को लात मारकर कुत्ते की तरफ फेंकता है. हालांकि, ये कुत्ता बड़ी तेजी से इस बोतल को लपक लेता है और आगे नहीं जाने देता है. कुत्ता पूरे ध्यान से इस बोतल को देख रहा था, तभी उसको तुरंत पकड़ लेता है. कुत्ते की कंसंट्रेशन पावर काबिले तारीफ है.
वीडियो देखिए:
He's an excellent goalkeeper..🐶🐾🥅🤯 pic.twitter.com/d0wLn6oIJC
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) November 7, 2022
वायरल हुआ क्यूट गोलकीपर का वीडियो
ट्विटर अकाउंट "Yoda4ever" ने इस वीडियो को पोस्ट किया है जिसमें आपने एक कुत्ते के शानदार गोलकीपिंग करने की स्टाइल को देखा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है है कि, "वह एक उत्कृष्ट गोलकीपर है." क्यूट कुत्ते के हुनर को देखकर इंटरनेट यूजर्स बिल्कुल हैरान है और इस कुत्ते की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. इस वीडियो अब तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस वीडियो को लाखों यूजर्स पसंद भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: कुत्ते के भौंकने से डर गया खूंखार तेंदुआ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























