भूरा देखकर चूहा समझा क्या? नेवला है मैं...कुत्ते ने गरतफहमी में नेवले से लिया पंगा! हो गया बुरा हाल, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो चीख चीख कर कुत्ते की मूर्खता का बखान कर रहा है. जहां एक कुत्ता खतरनाक नेवले को चूहा समझकर उस पर हमला कर देता है.

आपने सांप और नेवले की लड़ाई तो खूब देखी होगी. ये दोनों एक दूसरे के कट्टर दुश्मन होते हैं और जहां मिल जाते हैं वहां एक दूसरे के खून के प्यासे बन जाते हैं. लेकिन अक्सर सांप और नेवले की लड़ाई में नेवला ही भारी पड़ता है. लेकिन क्या आपने कभी कुत्ते और नेवले की लड़ाई देखी? जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ कुत्ते नेवले को चूहा समझकर उस पर हमला करने के इरादे से करीब आ जाते हैं और फिर शुरू होता है मौत का तांडव. जिसे देखने के बाद आप अपने दांतों तले उंगलियां चबा लेंगे.
चूहा समझकर कुत्ते ने नेवले पर किया हमला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो चीख चीख कर कुत्ते की मूर्खता का बखान कर रहा है. जहां एक कुत्ता खतरनाक नेवले को चूहा समझकर उस पर हमला कर देता है, लेकिन कुत्ते को जब ये अहसास होता है कि ये चूहा नहीं नेवला है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक कचरे के ढेर से नेवला अपनी गर्दन निकाले बाहर झांक रहा है. ऐसे में कुत्तों का एक ग्रुप वहां आ पहुंचता है जिसके बाद उनमें से एक कुत्ता नेवले पर हमला कर देता है. जिसके बाद नेवला कुत्ते के मुंह पर इतना जोरदार तरीके से काटता है कि कुत्ता दर्द में जोर जोर से चीखने लगता है.
View this post on Instagram
नेवले ने लग दी अकल ठिकाने
कुत्ते के मुंह पर काटकर नेवला उसे जकड़ लेता है जिससे कुत्ते को चक्कर आ जाते हैं और वो चिल्लाते हुए जोर जोर से चीखने लगता है. कुत्ता इतनी जोर जोर से दर्द में चीखता है मानों नेवले से कह रहा हो कि मुझे छोड़ दे अब मैं ऐसी हिमाकत नहीं करूंगा. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
वीडियो को viral.vide02 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...डोगेश भाई इसलिए कहते हैं, हर जगह मुंह नहीं मारना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...आज तक कैमरामैन ने किसी की मदद नहीं की. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...देखा आपने लापरवाही का नतीजा.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो
Source: IOCL





















