विकलांग पिता अपनी बच्ची के साथ स्कूल फंक्शन में डांस करता है, Video देख इसोशनल हुए लोग
Viral Video: वीडियो में दिखाया गया है कि व्हीलचेयर पर बैठा एक पिता बेटी के साथ उसके स्कूल समारोह में साथ में डांस करता है. वायरल वीडियो ने लोगों को इमोशनल कर दिया है.

Emotional Trending Video: पिता का अपने बच्चों के साथ जाहिर सी बात है बहुत ज्यादा लगाव होता है, मगर बेटियों की बात ही निराली होती है. ऐसा भी कहा जाता है कि बेटी का पहला प्यार उसके हीरो हमेशा उसके पापा ही होते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो मौजूद हैं जो पिता और पुत्री के बीच के मधुर बंधन को बखूबी से दर्शाते हैं. आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, उसमें एक पिता का अपनी बेटी के प्रति समर्पण दिखाया गया है.
वायरल वीडियो (Viral Video) में स्पेशल डिसेबल एक पिता अपनी छोटी बेटी का साथ देने के लिए उसके स्कूल समारोह में भाग लेता है. स्टेज पर दो अन्य पापा-बेटी की जोड़ी भी मौजूद हैं जिनके पिता खड़े होकर अपनी बेटियों संग डांस कर रहे हैं, ये विकलांग पिता व्हीलचेयर पर बैठा अपनी बेटी को डांस करने में मदद कर रहा है. ये स्कूल फंक्शन का वीडियो आपको रुला सकता है.
वीडियो देखिए:
Despite everything, that dad is with his daughter, he did not make excuses!pic.twitter.com/9RZkwzhdED
— The Figen (@TheFigen_) May 2, 2023
वीडियो को मिले लाखों व्यूज
विकलांग पिता को अपनी बच्ची के साथ स्कूल फंक्शन में डांस करता देख कोई भी हैरान जाएगा. वायरल हो रहे इस वीडियो को "The Figen" ने ट्विटर पर शेयर किया है. दिव्यांग पिता ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल चुरा लिया है. सिर्फ अपनी बेटी के लिए ये शख्स व्हीलचेयर पर बैठा बैठा अपनी बेटी के साथ स्टेज पर डांस कर रहा है जो देखने में बहुत खूबसूरत लगता है और ये वीडियो लोगों को बहुत इमोशनल भी कर रहा है. इस पिता और बेटी की जोड़ी वाले वीडियो (Father Daughter Video) को अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: एक मिनट में इस जोड़ी ने गाए 13 देशों के वायरल गाने..वो भी 9 भषाओं में...!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















