गजब! एक मिनट में इस जोड़ी ने गाए 13 देशों के वायरल गाने..वो भी 9 भषाओं में...! आप भी देखिए ये Video
Viral Video: युवक-युवती की एक जोड़ी एक मिनट में 13 वायरल गाने 13 देशों के गाती है, वो भी 9 अलग-अलग भाषाओं में. ये वीडियो देखने और सुनने में बेहद खूबसूरत लगता है.

Trending Singing Video: इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक जोड़ी महज एक मिनट में तेरह तरह के गाने गाती नजर आ रही है. इन गानों की एक खास बात ये भी है कि ये सारे अलग अलग देशों के ट्रेंडिंग गाने होते हैं, वो भी 9 अलग-अलग भाषाओं में... जिन्हें ये दोनों एक मिनट में बहुत बढ़िया तरीके से कवर करते हुए वीडियो में नजर आते हैं. इन्हें ऐसा करता देख कोई भी हैरान हो जाएगा. लोगों के ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि वो लूप में ये वीडियो कई बार देखना पसंद कर रहे हैं.
संगीत प्रेमियों (Music Lovers) के लिए ये वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं है. RZD नाम से जाने जाने वाले एक संगीतकार ने इस दिलचस्प वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन में लिखा है कि, "निर्माता:" आप कितने गाने और भाषाएँ चाहते हैं? [Singer]: हाँ. निर्माता: "लेकिन आपके पास केवल 1 मिनट है".. [Singer]: होल्ड माय मार्जन सिरप,”
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज़
वीडियो में आपने देखा कि कैसे ये दोनों बारी-बारी से 13 ट्रेंडिंग गाने विभिन्न देशों के गाते हैं वो भी एक मिनट के अंदर. इतने अच्छे ढंग से 9 अलग-अलग भाषाओं और धुनों को जल्दी-जल्दी पकड़ पाना आसान नहीं होता है. जबकि ये आइडिया ही अपने आप में कमाल का है. इस सिंगिंग वीडियो (Singing Video) और इन दोनों के टैलेंट की सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो को 18 अप्रैल को शेयर किया गया था और तब से इस क्लिप को 20 लाख यानी 3 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: कोच्चि मेट्रो कर्मचारियों ने तमिल गाने पर किया झन्नाटेदार डांस, आपने देखा क्या...?
Source: IOCL






















