देसी अम्मा का विलायती अंदाज वायरल, फर्राटेदार अंग्रेजी में सुनाया बापू पर निबंध, देखिए Video
Viral Desi Video: ऑनलाइन वायरल हो रहे वीडियो में एक देसी अम्मा को महात्मा गांधी पर निबंध सुनाते देखा गया है जोकि अंग्रेजी में है. उनका जबरदस्त अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है.

Trending Mahatma Gandhi Essay Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है. ऐसे में अगर वीडियो का कंटेंट बढ़िया है तो उसका वायरल होना तो तय माना जाता है क्योंकि लोगों का मनोरंजन करने वाले वीडियो बहुत देखे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक देसी महिला का वायरल हुआ है जिसका धांसू अंदाज आपका दिन बना देगा.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा देसी अम्मा का वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन गांधी जयंती के अवसर पर फिर से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक देसी अम्मा फर्राटेदार अंग्रेजी (Fluent English) में बापू यानी महात्मा गांधी पर निबंध सुना रही है. इस अम्मा के स्वैग पर लोग फिदा हो रहे हैं और वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
देखा आपने देसी अम्मा का विलायती अंदाज. कैसे ये फटाफट अंग्रेजी में महात्मा गांधी पर निबंध सुना रही हैं. इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को देखकर लोग हक्के बक्के रह गए. हालांकि वीडियो में दिख रहा देसी अम्मा का आत्मविश्वास लोगों को बहुत भा रहा है और बार बार वो इस वीडियो को देख रहे हैं.
वायरल हुआ देसी अम्मा का अंदाज
इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को इंस्टाग्राम पर 'latayogesh79' नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इस मजेदार वीडियो को अब तक 2.7 मिलियन से अधिक बार देखा चुका है और ये संख्या तेजी से बढ़ रही है. इतना ही नहीं लगभग एक लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया है. लोग अम्मा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कई लोगों ने कहा है कि अम्मा ने तो आज महफिल लूट ली.
ये भी पढ़ें:
जेब्रा बनने का नाटक कर रहा था आदमी, शेरनियों ने घेरकर ऐसे चखाया मजा, Video देखिए
Shocking Video: बिजली के तारों पर खुद को बैलेंस करते दिखा शख्स, खतरनाक स्टंट ने मचाया हड़कंप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















