Delhi Metro: फिर वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का वीडियो, इस बार भोलेनाथ के गीत पर जमकर नाचे कांवड़िए
Delhi Metro Viral Video: बीते कुछ दिनों में दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल हुए हैं. इस बार मेट्रो के डब्बे में कांवड़ियों के द्वारा भगवान शिव के गीत पर झूमने का वीडियो वायरल हुआ है.

Delhi Metro Viral Video: बीते कुछ दिनों में दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो वायरल हुए हैं. अब एक बार फिर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ कांवड़िए गाते और झूमते नजर आ रहे हैं. सावन के आते ही कांवड़ियों की आवाजाही तेज हो गई है. दिल्ली पुलिस की तरफ से भी कांवड़ियों के गुजरने के लिए मार्ग भी सुनिश्चित किए गए हैं.
ये कांवड़िए 15 और 16 जुलाई को शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे. इसके अलावा इन कांवड़ियों के लिए कई पुलिस बल भी लगाए गए हैं. प्रशासन की तरफ से कांवड़ियों की सुविधा के लिए कई शिविर भी लगाए गए हैं. ऐसे में दिल्ली मेट्रो से कांवड़ियों का वीडियो वायरल होने हो गया है जिस पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.
दिल्ली मेट्रो में कांवड़ियों का डांस-Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मेट्रो के जिस डब्बे में सारे कांवड़िए मौजूद हैं, वह डब्बा खाली है. उस डब्बे में केवल कांवड़िए मौजूद हैं और गाना गाते हुए झूम रहे हैं. पीला वस्त्र पहने ये कांवड़िए भगवान शिव के गीत पर डांस कर रहे हैं. उन कांवड़ियों में से किसी एक ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने का बाद कुछ यूजर्स ने खुशी जताई तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसका विरोध किया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.
यूजर कर रहे कमेंट
4 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो गई है, वहीं 31 अगस्त 2023 को इसका समापन होगा. सावन के पूरे महीने भक्त भगवान शिव की पूजा आराधना करते हैं और व्रत रखते हैं. इस दौरान भक्त कांवड़ यात्रा भी निकालते हैं. कांवड़ियों ने दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने के दौरान ये वीडियो बनाया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा 'मर्यादा में रहकर मस्ती करनी चाहिए'.
ये भी पढ़ें: Hyderabad Accident: हैदराबाद में कार ने तीन महिलाओं की मारी भीषण टक्कर, मौके पर हुई सब की मौत- Video Viral
Source: IOCL























