पानी के साथ बहकर मुंबई की सड़कों पर आ गया खतरनाक दरिंदा, लोग बोले- ये तो साक्षात मौत
खौफनाक अजगर मुंबई की एक पानी भरी सड़क पर दिखाई दे रहा है. ऐसा नजारा आम लोगों के लिए किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं था. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मुंबई की बारिश जहां एक तरफ लोगों को राहत देती है, वहीं दूसरी ओर कई बार ऐसे मंजर सामने आ जाते हैं जो रूह कंपा देते हैं. भारी बारिश के बाद जब मुंबई की सड़कें दरिया बन जाती हैं, तब सिर्फ पानी ही नहीं, बल्कि उसके साथ-साथ डर और हैरानी भी बहकर आती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक खौफनाक अजगर मुंबई की एक पानी भरी सड़क पर दिखाई दे रहा है. ऐसा नजारा आम लोगों के लिए किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं था. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों की रूह कांप गई है.
मुंबई में भारी बारिश के बीच आ पहुंचा खतरनाक दरिंदा
पानी के बीचों-बीच एक विशाल अजगर अपने पूरे शरीर को पानी में छुपाए हुए था, जबकि उसका भारी-भरकम सिर एक सड़क के डिवाइडर पर टिकाकर रखा गया था. जो लोग वहां मौजूद थे, उनकी सांसें जैसे थम गईं. भीड़ एक तरफ खौफ में थी, तो दूसरी ओर हैरान भी कि आखिर इतना बड़ा सांप शहर की सड़कों पर कैसे आ गया? यह घटना मुंबई के किसी लो-लाइनिंग इलाके की बताई जा रही है जो नवी मुंबई में पड़ता है. जहां भारी बारिश के बाद सड़कों पर घुटनों तक पानी भरना आम बात है. ऐसे में अचानक लोगों की नजर एक अजीब से उभरे हुए 'पैटर्न' पर पड़ी जो धीरे-धीरे डिवाइडर की ओर बढ़ रहा था. पास जाकर देखा गया तो लोगों के होश उड़ गए, वो कोई प्लास्टिक का पाइप या लकड़ी नहीं, बल्कि एक जिंदा अजगर था.
View this post on Instagram
वीडियो बनाने लगे लोग
उसका सिर डिवाइडर पर टिका हुआ था और बाकी का शरीर पूरा पानी में डूबा था. कुछ लोग डर के मारे वहां से भागने लगे, तो कुछ ने अपने फोन निकाले और वीडियो बनाने में लग गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजगर पूरी तरह शांत है, लेकिन उसकी मौजूदगी ही डर का कारण बन चुकी थी.
यह भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस...तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, फिर ऐसे बच गई जान
कांप उठे यूजर्स
वीडियो को sarpmitr_ashtvinayak_more नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...मुझे पायथन आती है, बात करके देखूं क्या? एक और यूजर ने लिखा...भाई मेरा तो कलेजा कांप गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....बाप रे, दरिंदा है दरिंदा.
यह भी पढ़ें: यमराज का चचिया ससुर...मगरमच्छों के बीच जाकर खाना खिलाता दिखा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























