बाइक के पहिए में छिपा था आदमखोर दरिंदा! लोगों ने जान की बाजी लगाकर बाहर खींचा, डरा रहा वीडियो
Viral Video: वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स इंजन में झांकता है और अचानक हाथ डालकर कुछ बाहर खींचता है, और तभी सामने आता है वो मंजर जिसने लाखों लोगों को चौंका दिया.

Trending Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएं. एक शख्स अपनी बाइक के इंजन से जो चीज खींचकर बाहर निकालता है, वो कोई खराब पुर्जा नहीं, बल्कि एक खूंखार, आदमखोर दरिंदा है. एक विशालकाय अजगर. वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स इंजन में झांकता है और अचानक हाथ डालकर कुछ बाहर खींचता है, और तभी सामने आता है वो मंजर जिसने लाखों लोगों को चौंका दिया. बाइक के भीतर छिपा बैठा था एक जिंदा, लंबा और बेहद डरावना सांप, जो पल भर में बाइक से निकलकर सोशल मीडिया की सनसनी बन गया है.
बाइक के पिछले पहिए में फंसा था अजगर
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई कह रहा है "ये कैसे मुमकिन है?" वीडियो में एक शख्स अपनी बाइक के इंजन से विशालकाय अजगर खींचता नजर आ रहा है! जी हां, आपने सही जाना. कोई वायरिंग या पाइप नहीं, बल्कि पूरा का पूरा लंबा और मोटा अजगर. वीडियो की शुरुआत में शख्स अपनी बाइक को एक जगह रोकता है और इंजन के पास झांकता है. फिर धीरे-धीरे वह अपना हाथ बाइक के अंदर डालता है और कुछ खींचना शुरू करता है. कुछ ही सेकंड में सबकी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं क्योंकि इंजन से निकलता है एक जिंदा अजगर, जो बाइक में छिपा बैठा था.
View this post on Instagram
शख्स ने पकड़कर बाहर खींचा
अब ये अजगर बाइक के अंदर आखिर पहुंचा कैसे, इसका कोई पक्का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है. लेकिन अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि बाइक काफी देर तक एक ही जगह पार्किंग में खड़ी रही होगी और उसी दौरान सांप ने उसे अपना नया ठिकाना बना लिया होगा. हो सकता है उसे वहां गर्माहट मिली हो या फिर अंधेरे और तंग जगह ने उसे सुरक्षित महसूस कराया हो. इस वीडियो की लोकेशन को लेकर भी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है और न ही ये पता चला है कि यह घटना भारत की है या किसी और देश की. लेकिन वीडियो का असर सीमाओं से परे है. इंटरनेट पर इसे लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोग कमेंट कर इस ‘अजगर रेस्क्यू’ को लेकर हैरानी जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का ये वीडियो देख दहल जाएगा दुश्मन, हर तरफ बरस रही है सिर्फ आग
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को jeejaji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई इसमें घुसा कैसे. एक और यूजर ने लिखा...मेरी तो आत्मा कांप गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....बड़े खतरनाक लोग हैं, भाई वो कपड़ा नहीं अजगर है, आराम से खींच ले.

