Video: तेज स्पीड और अंधाधुंध ओवरटेकिंग, फिसलकर गाड़ी के नीचे आया स्कूटी वाला, वीडियो देख सहम जाएंगे आप!
Viral Video: बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्कूटी सवार युवक बिना हेलमेट पहने सड़क पर चल रहे दूसरे वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा है.

Karnataka News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक ऐसी सड़क दुर्घटना सामने आई है, जो अंधाधुन ओवरेकिंग के गंभीर परिमाणों को दर्शाती है. यह घटना 5 सितंबर को हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी सवार युवक बिना हेलमेट पहने सड़क पर चल रहे दूसरे वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, जिसके कारण वह एक वाहन से टकरा गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्कूटी सवार सड़क पर बुरी तरह गिरा
वीडियो की शुरूआत में देखा गया कि स्कूटी सवार युवक वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा है. साथ ही साथ उसने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है और ओवरटेक करते समय उसकी स्कूटी अचानक एक वाहन से टकरा गई और वह सड़क पर स्कूटी समेत गिर गया, जिसके कारण उसे कई गंभीर चोंटे आई है.
📍Bengaluru KA
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) September 5, 2025
🚨Blind overtaking is a d@d!y risk, One wrong move can cost your life. Always overtake only with a clear view.
pic.twitter.com/MaoamFiJO4
वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि हादसे से पहले स्कूटी सवार ने नो हेलमेट, हाई स्पीड और ब्लाइंडली ओवरटेकिंग, जैसे खतरनाक काम करें, जिसके कारण वह हादसे की चपेट में आ गया. इस घटना को देखकर साफ पता चलता है कि एक गलत कदम आपकी जिंदगी ले सकता है.
युवक ने सड़क सुरक्षा नियम का पालन नहीं किया
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने भी हादसे के लिए युवक को जिम्मेदार ठहराया. लोग इस पर कई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अगर युवक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करता तो वह दुर्घटना का शिकार नहीं होता. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कितनी बुरी तरह से सड़क पर गिर और सामने चल रहे वाहन से टकरा गया. इस भयावह हादसे में युवक को गंभीर चोटें भी आई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























