Video: बेटे को पीठ पर लेकर चलने लगा घोंघा, इंटरनेट पर शेयर हो रहा है ये खूबसूरत वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक घोंघे के जोड़े को अपने बच्चे के साथ चलते देखा जा रहा है. इस दौरान जब पिता अपने बच्चे को पीठ पर लेकर चलता है तो मां खुश होकर मटक कर चलने लगती है.

Snail Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें कुछ दिल जीत लेने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें एक बार देखने से किसी का भी मन नहीं भरता है. ऐसे में यूजर्स इन्हें लूप में देखना पसंद करते हैं. जिसके चलते यह यूजर्स दिल और दिमाग पर छा जाता और तेजी से शेयर होने लगता है. जिसके कारण ऐसे वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर यूजर्स का दिल जीतते नजर आते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो नजर आया है, जिसमें माता-पिता का एक जोड़ा अपने बच्चे के साथ नजर आ रहा है. वीडियो में नजर आ रहा यह जोड़ा कोई इंसानी जोड़ा नहीं बल्कि घोंघे का है. आमतौर पर इंसानों की ही तरह दूसरे जीव और जानवर अपने बच्चों की केयर और उन्हें परेशानियों से बचाते नजर आते हैं. ऐसे में वीडियो में भी ऐसा ही नजारा आ रहा है. जिसे देख हर कोई दंग है.
Dad carrying baby snail, wife enjoying the moment with real twerk! ❤️😂😂pic.twitter.com/x6D0PeComa
— The Figen (@TheFigen_) March 9, 2023
मटक कर चलते नजर आई घोंघा
वायरल हो रहे वीडियो में हम घोंघे के एक जोड़े को देख रहे हैं. जो अपने रास्ते पर चलते नजर आ रहा है. इस दौरान जब पिता अपने बच्चे को अपनी पीठ पर लाद कर चलने लगता है. तो उसे देख मां काफी खुश हो जाती है और अपने खोल को इस तरह से हिलाते हुए चलने लगती है. मानों जैसे की कोई खुशी से अपनी कमर मटकाते हुए चल रहा है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है.
यूजर्स को भाया वीडियो
वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 5 लाख 11 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 11 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि उन्होंने इससे पहले किसी घोंघे को इतना खुश नहीं देखा है. वहीं घोंघे को इस तरह से मटकते चलते देख यूजर्स इस वीडियो को काफी दिलचस्प बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः एक साल की बच्ची के दिमाग में पल रहा भ्रूण, कमर से लेकर हड्डियां तक हो गईं विकसित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















