Video: स्टंट के चक्कर में कार से टकराया साइकिल सवार, हादसे में बाल-बाल बची जान, कैमरे में कैद हुआ पूरा सीन
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक साइकिल सवार सड़क पर स्टंट करते हुए सामने से आ रही कार से टकरा जाता है. हादसे में सवार को काफी चोट आती है.

Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें कई हैरतअंगेज हादसों के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देख यूजर्स के पसीने छूट जाते हैं. आए दिन दुनियाभर में हादसे होते ही रहते हैं. जिनमें कई लोग काफी बूरी तरह घायल होते हैं तो कुछ की मौत तक हो जाती है. इन दिनों ज्यादातर हादसे सड़क पर स्टंटबाजी के कारण भी हो रही है. जिसके वीडियो देख यूजर्स का गुस्सा फूट जाता है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोगों को अपने स्टंट वीडियो पोस्ट करते देखा जाता है. स्टंट के दौरान जहां कई बार कुछ लोग सफल होते हैं. वहीं कुछ लोग उसमें बहुत बूरी तरह असफल होते हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ मामलों में गंभीर रूप से घायल होते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें सड़क पर स्टंट के दौरान एक शख्स को मुंह की खानी पड़ती है.
Deserved? pic.twitter.com/k3UqjIP7FY
— Viral Uncensored Tv (@uncensoredpromo) March 12, 2023
कार से टकराई साइकिल
वायरल हो रही वीडियो को ट्विटर पर @uncensoredpromo नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक साइकिल सवार को सड़क पर चलने के दौरान स्टंट करते हुए साइकिल के अगले पहिए को हवा में उठाकर चलाते देखा जा सकता है. जिसके कारण वह सामने से आ रहे वाहन के नहीं देख पाता और उससे टकरा जाता है. इस टक्कर से साइकिल सवार हादसे का शिकार होकर जमीन पर गिर जाता है और साइकिल कार के नीचे आने से टूट जाती है.
वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज
फिलहाल इस तरह से स्टंट करने और फिर हादसे का शिकार होने के कारण यूजर्स काफी भड़के नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि हमें सड़क पर चलते समय स्टंट नहीं करना चाहिए. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इस तरह के गैरजिम्मेदाराना स्टंट से युवा सड़क पर चलने वालों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2.7 मिलियन तकरीबन 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ेंः केक नहीं तो रोटी पर ही लगा दी मोमबत्ती, फिर मनाया बर्थडे... इमोशनल कर देगा ये वीडियो
Source: IOCL























