Couple Viral Video: 'लव नहीं, अरेंज मैरिज, 52 साल हो गए...', बुजुर्ग कपल ने बताई दिल छू लेने वाली स्टोरी, देखें वीडियो
Old Couple Video: बातचीत के दौरान कपल ने बताया कि उनकी शादी के 52 साल हो गए हैं. महिला कहती है कि वह दिल्ली से हैं और उनके पति शिमला से. वे 52 साल से शिमला में ही रह रहे हैं.

Couple Viral Video: इन दिनों शादियां लंबे समय तक नहीं चल पा रही हैं. किसी ना किसी वजह से लगातार शादियां टूट रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपल एक साथ नजर आ रहा है. वहीं, बुजुर्ग कपल की स्टोरी जान हर कोई हैरान है और इस कपल की जमकर तारीफ कर रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फोटोग्राफर कपल से पूछता है कि क्या वह दोनों की तस्वीर ले सकता है. इसपर कपल ने हामी भर दी. हालांकि, कपल ने तस्वीर लिए जाने के पीछे का कारण भी पूछा. इस पर फोटोग्राफर ने कहा कि मुझे फोटोग्राफी का शौक है और मुझे तस्वीरें लेना अच्छा लगता है. महिला ने पूछा कि क्या तुम ये तस्वीर पोस्ट करोगे? इस पर फोटोग्राफर ने कहा कि वह अपने पेज @clickeranshu पर पोस्ट करेगा. इसके बाद कपल तस्वीरें क्लिक करवाते हैं. बातचीत के दौरान कपल ने बताया कि उनकी शादी के 52 साल हो गए हैं. महिला कहती है कि वह दिल्ली से हैं और उनके पति शिमला से. वे 52 साल से शिमला में ही रह रहे हैं. दोनों के बीच प्यार देख फोटोग्राफर पूछता है कि क्या आप दोनों की लव मैरिज हुई थी? महिला कहती है कि लव मैरिज नहीं, अरेंज मैरिज थी. इस तस्वीर को फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेहद प्यारे कपल.' एक और यूजर ने लिखा, '52 साल का साथ कमाल का है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं होता आज भी ऐसे लोग हमारे आसपास मौजूद हैं.'
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















