Viral Video: पहले लगाया गले फिर छोड़कर चली गई गर्लफ्रेंड, टूटे बॉयफ्रेंड ने यूं लगाया मौत को गले, देखें वीडियो
Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लिफ्ट के पास पहले लड़की शख्स को किस करती है. फिर हग करती है और हमेशा के लिए उसे छोड़कर चली जाती है. ये देखकर शख्स खुद को काबू में नहीं रख पाता है.

Couple Viral Video: अक्सर दिल टूटने पर लोग गलत कदम उठा लेते हैं. लोग ऐसे समय में असहाय महसूस करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कपल हमेशा हमेशा के लिए अलग हो रहा है. इसके बाद शख्स ऐसा कदम उठा लेता है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता होगा. सोशल मीडिया पर सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है और इस घटना की चर्चा कर रहा है. लोगों को यह वीडियो काफी हार्ट ब्रेकिंग लग रहा है. वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लिफ्ट के पास पहले लड़की शख्स को किस करती है. फिर हग करती है और हमेशा के लिए उसे छोड़कर चली जाती है. ये देखकर शख्स खुद को काबू में नहीं रख पाता है. इसके बाद शख्स जेब से बंदूक निकालता है और खुद को गोली मार लेता है. ये दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे अब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @_Savage__boi नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करने के साथ यूजर ने लिखा कि गर्लफ्रेंड के छोड़कर जाने के बाद शख्स ने जान दे दी. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
A man ended his life because his girlfriend broke up with him pic.twitter.com/QEhV6aypoz
— Savage Boi (@_Savage__boi) December 2, 2023
वायरल वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये दिल तोड़ देने वाला वीडियो है.' एक और यूजर ने लिखा, 'इससे ज्यादा दुखद और कुछ भी नहीं.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'बेहद दुखद वीडियो.'
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL






















