Video: ना झंझट, ना रिस्क! ये हैं कान साफ करने वाले हैडफोन्स, अजब टेक्नोलॉजी का गजब वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखे डिवाइस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी मदद से आप अपने कान को बहुत ही अच्छे और सुरक्षित तरीके से साफ कर सकते हैं. देखें वायरल वीडियो.

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नई टेक्नोलॉजी का परिचय दिया गया. जिसका नाम स्मार्ट ईयर क्लीनर है. यह डिवाइस कान साफ करने के आम तरीकों को बदलने का दावा करता है. इसके इस्तेमाल से कान बहुत ही अच्छे से साफ हो जाते है. इस नई टेक्नोलॉजी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे हर कोई देखता रह गया.
कैसे इस्तेमाल होगा ये डिवाइस?
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये स्मार्ट ईयर क्लीनर एक हेडफोन जैसा दिखता है, लेकिन इसका काम कान साफ करना है न कि गाने सुनाना. वीडियो में एक महिला इस डिवाइस को पहने हुए है और वह इसका इस्तेमाल कर रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये डिवाइस कितने अच्छे से कान की गंदगी को साफ कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस डिवाइस में एक छोटा कैमरा और क्लीनिंग टूल होता है, जो कान की गंदगी को साफ करता है और इसे लाइव स्ट्रीम पर दिखाता भी है.
Self Hygiene का नया अध्याय अब शुरू होगा इस smart device के साथ।
— Faruk Pathan (@Faruk_pathan01) September 22, 2025
ना झंझट, ना रिस्क। बस आसान, सुरक्षित और स्मार्ट तरीका अपनाइए और हो गई मिनटों में आपको सफाई, क्योंकि टेक्नोलॉजी वहीं असली है, जो आपकी हेल्थ का आसानी से ध्यान रखे।
कान साफ करना अब बोरिंग नहीं लाइव स्ट्रीम के साथ मज़ा… pic.twitter.com/6koTUXzoEc
कान साफ करना अब मिनटों का काम
इस डिवाइस का इस्तेमाल करना काफी आसान है और ये बिल्कुल सुरक्षित भी है. कान साफ करना अब मिनटों का काम हो गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद काफी लोगों को ये बड़ा ही दिलचस्प तरीका लगा, जिसके इस्तेमाल से वह बड़ी ही आसानी और बिना किसी दर्द के कान को अच्छे से साफ कर लेंगे. ये डिवाइस कान की गहराई में जाने से बचाता है, जिससे कोई हानि होने का डर नहीं रहता.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















