Video: निकल गई हीरोपंती, बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहा था युवक, धड़ाम से गिरा, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बड़े ही खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सड़क पर बाइक के ऊपर खड़े होकर स्टंट करता नजर आ रहा है. देखें वीडियो.

Social Media Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी के वीडियो वायरल होते रहते है. आज कल के युवाओं के ऊपर रील बनाने का भूत सवार हो गया है. अपनी जान जोखिम में डालकर लोग रील बनाना ज्यादा पसंद करते हैं. उन्हें नहीं पता कि एक छोटी सी गलती की वजह से उन्हें कितनी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक व्यस्त सड़क पर बाइक के ऊपर खड़े होकर स्टंट करता नजर आ रहा है और ऐसा करते हुए युवक के बाकी साथी उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं.
सिर्फ कुछ सेकंड की रील के लिए अपनी या दूसरों की जान जोखिम में डालना कभी भी सही नहीं है,🤔
— Vidya Yadav (@vidya81203) September 21, 2025
क्या आपने कभी देखा है कि कोई वायरल वीडियो बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहा हो?
आपने उसे क्या समझाया? 🚴🤷 pic.twitter.com/beovbPCktK
देखें स्टंटबाजी का वायरल वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक एक बड़ी सी सड़क पर, जहां लगातार गाड़ियों का आना-जाना लगा हुआ है. वहां वो बाइक के ऊपर खड़े होकर दोनों हाथों को हवा में करके स्टंट कर रहा है और अचानक से युवक का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह बीचों-बीच सड़क पर गिर जाता है. युवक की बाइक काफी आगे चली जाती है, जिसके बाद युवक के बाकी साथी और वहां पर मौजूद राहगीर दौड़कर आते हैं और युवक की मदद करने लगते हैं.
युवक की बाइक काफी दूर जाकर गिरी
वीडियो में देखा गया कि युवक की बाइक काफी दूर जाकर सड़क पर गिर जाती है. हालांकि, युवक ने स्टंट करते समय हेलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से उसे सिर पर कम चोट आई होगी, लेकिन ऐसे सड़क पर इतने खतरनाक और जानलेवा स्टंट करना न सिर्फ खुद के लिए खतरनाक है, बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा है. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने युवक के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















