बवाल चीज है भाई! इधर सोना डालो उधर नोट गिनो, देखिए कैसे काम करता है ये कमाल का ATM
Viral Video: ये खबर सिर्फ एक मशीन की नहीं है, ये उस मानसिकता की झलक है जो कहती है, अगर कुछ बदला जा सकता है, तो उसे बदल डालो, चाहे वो सोने का रूप हो या पैसे का सिस्टम.

दुनिया जब भी तकनीक में नए मुकाम की बात करती है, चीन का नाम बिना बुलाए जुबान पर आ जाता है. ये वो मुल्क है जिसने मशीनों से इंसानी काम करवाने की सोच को हकीकत में बदला, मोबाइल से लेकर मेट्रो तक को कैशलेस बनाया और अब एक बार फिर उसने ऐसा कर दिखाया है कि पूरी दुनिया दंग है. बात सिर्फ टेक्नोलॉजी की नहीं है, बात है उस भरोसे की जो चीन अपने इनोवेशन पर रखता है. चाहे वो स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाला रोबोट हो या फिर अब सामने आई ये नई मशीन, जो ATM नहीं बल्कि एक ‘सोना बदलो, पैसा पाओ’ सेंटर बन गई है. ये खबर सिर्फ एक मशीन की नहीं है, ये उस मानसिकता की झलक है जो कहती है, अगर कुछ बदला जा सकता है, तो उसे बदल डालो, चाहे वो सोने का रूप हो या पैसे का सिस्टम.
चीन में आया अनोखा एटीएम, सोना डालो और पैसा ले जाओ!
चीन ने एक बार फिर दिखा दिया कि तकनीक सिर्फ उसके लिए जिंदगी आसान बनाने का जरिया नहीं, बल्कि दुनिया को चौंकाने का हथियार भी है. कभी चेहरे से पेमेंट कराने वाली टेक्नोलॉजी, कभी रोबोटिक दुकानों की लाइन, और अब गोल्ड एटीएम. शंघाई में लगाया गया ये अनोखा ATM मशीन कुछ ऐसा कर रही है जो अब तक सिर्फ फिल्मों में देखा गया था. मशीन में अपना सोना डालिए, वो पिघलाकर उसकी शुद्धता और वजन तय करती है और फिर तय रेट पर आपको सीधा कैश दे देती है. वो भी बिना किसी झंझट, बिना कागज पत्तर के.
A gold ATM in Shanghai, China
— Tansu Yegen (@TansuYegen) April 19, 2025
It melts the gold and transfers the amount corresponding to its weight to your bank account.
pic.twitter.com/hFu3AjqEo2
30 मिनट में सोने से बना देगी कैश
खास बात ये है कि ये मशीन सिर्फ सोना नहीं खा रही, वो टेक्नोलॉजी का भरोसा भी दे रही है. Live रेट, रीयल- टाइम एनालिसिस और बैंक में सीधे पैसे का ट्रांसफर पूरी प्रोसेस में इंसानी दखल शून्य के बराबर है. 30 मिनट में ये मशीन आपकी परेशानी का काम तमाम कर देगी. पुराने गहने डालिए और नए नए कड़क नोट ले जाइए. सोशल मीडिया पर जैसे ही इस मशीन का वीडियो वायरल हुआ, लोग दंग रह गए. एक ओर जहां कुछ इसे "टेक्नोलॉजी का चमत्कार" बता रहे हैं, वहीं कई यूजर्स भारत में इसके आने का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को @TansuYegen नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये मशीन हमारे अमेरिका में भी नहीं है, चीन का कोई जवाब नहीं. एक और यूजर ने लिखा..मशीन कैसे पता लगाएगी कि ये असली सोना है या केवल सोने का पानी चढ़ा हुआ है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अगर चीन है तो सेफ्टी की गारंटी तो बनती है.
यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस

