मैच के दौरान पाकिस्तान में भारत का झंडा लहरा रहा था शख्स, पुलिस ने कॉलर पकड़कर किया अरेस्ट- वीडियो वायरल
शख्स लाहौर स्टेडियम में भारतीय झंडे तिरंगे को लोगों को बांटते हुए दिखाई दे रहा है. जिसके बाद वहां के प्रशासन ने उसे कॉलर पकड़कर घसीटा और फिर उसे स्टेडियम से बाहर निकालकर गिरफ्तार कर लिया.

Trending Video: इन दिनों चैंपियन ट्रॉफी का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस खास और बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को मिली है. अब ऐसे में चैंपियन ट्रॉफी के ही एक लीग मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है. वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स लाहौर स्टेडियम में भारतीय झंडे तिरंगे को लोगों को बांटते हुए दिखाई दे रहा है. जिसके बाद वहां के प्रशासन ने उसे कॉलर पकड़कर घसीटा और फिर उसे स्टेडियम से बाहर निकालकर गिरफ्तार कर लिया. वीडियो इंटरनेट पर जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही इसे लेकर लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई.
लाहौर स्टेडियम में तिरंगा लहरा रहा था शख्स
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक शख्स को लाहौर स्टेडियम से गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स को प्रशासन के लोग कॉलर पकड़कर स्टेडियम से बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले शख्स को स्टेडियम में मैच के दौरान भारतीय झंडा लहराते हुए दिखाई दे रहा था, जिसके बाद लोगों की नजर उस पर पड़ी और उसकी शिकायत कर दी गई. थोड़ी ही देर में वहां पर प्रशासन के लोग आए और उसे कॉलर पकड़कर ले गए और गिरफ्तार कर लिया. अब ऐसे में इंटरनेट पर इस वीडियो को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
A Young Guy arrested and beaten inside Lahore stadium for having Indian Flag 🇮🇳
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 25, 2025
pic.twitter.com/CciTVz3fGt
भारत में भी हो चुकी है ऐसी घटना!
वीडियो में शख्स ने काले रंग के कपड़े पहने हैं और उसके हाथ में तिरंगा दिखाई दे रहा है, जिसे प्रशासन के लोग उससे छीन लेते हैं. जिसके बाद शख्स को गिरफ्तार कर लिया जाता है. ऐसा केवल पाकिस्तान में ही नहीं भारत में भी हो चुका है. हाल ही में गुजरे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में जिसकी मेजबानी भारत कर रहा था एक शख्स स्टेडियम में जोर जोर से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा. शख्स स्टेडियम में पाकिस्तान को चियर करने पहुंचा था, जिसके बाद पुलिस उस शख्स के पास पहुंची और उसे नारे लगाने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स ने दे डाली नसीहत
बहरहाल झंडे बांटते हुए शख्स के वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अगर भारत में कोई पाकिस्तान के झंडे बांटता तो पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर लेती, इतना हंगामा करने की जरूरत नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...दोनों देशों में एक जैसा चल रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये तो खेल है, इसे राजनीति से दूर रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















