इंसान या हैवान? नौकरानी ने घर के कुत्ते को बेरहमी से पीटा; वीडियो देख खौल उठेगा खून
जयपुर से सामने आया ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें नौकरानी को घर के पालतू कुत्ते के साथ क्रूरता करते हुए देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर संवेदनशील इंसान का दिल कांप उठेगा. वीडियो में एक नौकरानी अपने मालिक के पालतू कुत्ते के साथ ऐसी हैवानियत करती दिखती है, जिसे देख आप भी सोचेंगे कि क्या ये सच में इंसान है या राक्षस? जयपुर से सामने आई इस सीसीटीवी फुटेज में नौकरानी मालिक के घर से बाहर जाने के बाद बेजुबान जानवर पर अपना गुस्सा निकालती है. कभी थप्पड़ मारती है, कभी उसे जमीन पर पटक देती है. कुत्ता बार-बार कराहता है, लेकिन उसकी चीखें नौकरानी की बेरहमी को जरा भी नहीं रोकतीं.
नौकरानी ने पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटा
जयपुर से सामने आया ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. वीडियो एक घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें नौकरानी को घर के पालतू कुत्ते के साथ बेहद क्रूरता से पेश आते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही मालिक घर से बाहर जाता है, नौकरानी का असली चेहरा सामने आता है. वो कभी कुत्ते को डांटती है, तो कभी उसके चेहरे पर बेरहमी से तमाचे जड़ती है. वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ता दर्द से कराहता है, दूर भागने की कोशिश करता है, लेकिन नौकरानी उसे पकड़कर फिर कभी जमीन पर पटक देती है, कभी टांग पकड़कर खींचती है. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर लोग ना सिर्फ इस घटना की निंदा कर रहे हैं बल्कि आरोपी महिला पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
comment Please...From jaipur pic.twitter.com/LOXciGAWF4
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) July 13, 2025
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
यूजर्स कर रहे सख्त कार्रवाई की मांग
वीडियो को @AnathNagrik नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ऐसे मौके पर तो कुत्तों का काटना बनता है. एक और यूजर ने लिखा...इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हर जानवर आक्रामक नहीं होता, मासूम और बेजुबान को मारकर कौनसी बहादुरी दिखाई है?
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















