मौत को छूकर टक से वापस आ गए काका... बहते पानी में रस्सी के सहारे पार किया रास्ता, देखें हैरान करने वाला वीडियो
Old Man Walking On Rope Viral Video: भारी बारिश में बुजुर्ग ने तेज बहाव वाले पानी को रस्सी के सहारे पार किया. हिम्मत से भरा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश ने हालात बहुत बिगाड़ दिए हैं. कहीं पर सड़के डूब गई हैं. तो कहीं पर पुल बह गए हैं. ऐसे में रास्तों पर आवाजाही लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति तेज बहाव वाले पानी को रस्सी के सहारे पार करते दिखते हैं.
पानी का दबाव इतना ज्यादा है कि जरा सी चूक उन्हें बहा सकती थी. लेकिन उन्होंने हिम्मत और संतुलन से रास्ता पार कर लिया. इस नज़ारे को देखकर लोग दंग रह गए हैं. सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर बहुत से लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं.
बुजुर्ग ने रस्सी के सहारे किया खतरनाक रास्ता पार
बरसात के मौसम में कई जगहों पर सड़कें पानी में डूब गई हैं या टूट चुकी हैं. जिससे लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है. इसी बीच एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक टूटी सड़क के ऊपर तेज बहाव वाले पानी को रस्सी के सहारे पार करते दिखते हैं. एक रस्सी पैरों के नीचे और दूसरी हाथ में पकड़कर उन्होंने बेहद सावधानी और हिम्मत के साथ धीरे-धीरे कदम बढ़ाए.
यह भी पढ़ें: Video: तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचला, उछल गया बाइक वाला, हादसे का वीडियो वायरल
जहां कई लोग डर की वजह से उसपर जाने से कतराने लगे. तो वहां उन्होंने बिना घबराए ही पूरा रास्ता पार कर लिया. उनकी यह कोशिश देखकर लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है. काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो.
लोग ख्वाहिशों में मेरी मौत लिखते रहे…
— आजाद फिरोज मंसूरी ASP (@Firojkh74200536) August 13, 2025
मैं किस्मत में अमर होकर निकल आया।
मौत को छू कर आने वाले काका 👇 pic.twitter.com/3jDLafTEyt
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं टाइम मैनेजमेंट... लाल बत्ती पर बाइक से उतर कर तंबाकू मसलने लगे अंकल जी, वायरल हो गया वीडियो
लोग कर रहे हैं तारीफ
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Firojkh74200536 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 1.47 लाख से ज्यादा बार देखा भी चुका है. इस वीडियो पर लोगों के बहुत से कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है 'यहां की जनता सो रही क्या किसे वोट कर रही है जो एक ब्रिज तक नहीं बना पा रहे ,लोग मौत से खेल रहे है.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'सलाम करता हूं इनकी हिम्मत को.' एक अन्य यूजर ने लिखा है 'बेहद डरावना, लेकिन चाचा की हिम्मत और फिटनेश की तारीफ तो बनती है.'
यह भी पढ़ें: मोमोज की तबाही... पहले कढ़ाई में ताल फिर चॉकलेट में डुबोया, वीडियो देखकर यूजर्स का हो गया दिमाग खराब
Source: IOCL
























