मोमोज की तबाही... पहले कढ़ाई में तला फिर चॉकलेट में डुबोया, वीडियो देखकर यूजर्स का हो गया दिमाग खराब
Chocolate Momos Viral Video: सोशल मीडिया पर फ्राई मोमोज को चॉकलेट सिरप में डुबोने का वीडियो वायरल हो रहा है. बहुत से लोग इस खतरनाक रेसिपी को देखकर भड़क उठे हैं.

सोशल मीडिया पर आए इन दिन तरह-तरह के लोग अजीब-अजीब हरकतें करते हुए दिखाई दे जाते हैं. बहुत से लोग आजकर काफी फूड एक्सपेरिमेंट करते हुए दिख जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें मोमोज को पहले कढ़ाई में तला जाता है और फिर चॉकलेट में डुबोकर परोसा जाता है. यह अनोखा कॉम्बिनेशन देखकर लोग हैरान हैं और कमेंट सेक्शन में लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे फूड क्राइम बता रहे हैं तो कुछ इसे मजाक में लेने की सलाह दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरह हो रहा है.
चाॅकलेट सीरप में फ्राई किए मोमोज
देश के खाने के खूब शौकीन हैं. आए दिन आपको तरह-तरह वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई दे जाते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक अनोखा लेकिन चौंकाने वाला फूड वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मोमोज को पहले गरम तेल में फ्राई किया जाता है और फिर चॉकलेट सिरप में फ्राई करता है. फिर उसको वह सिरप में डुबोकर परोसाता है. और उसे चाॅकलेट से गार्निश करता है.
यह भी पढ़ें: Video: बॉयफ्रेंड संग पिज्जा खा रही थी लड़की, भाई ने पहुंचकर दोनों को कूटा, वीडियो वायरल
इस अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. मोमोज के चटपटे फ्लेवर और चॉकलेट की मिठास का यह मेल ज्यादातर लोगों को हजम नहीं हो रहा. वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने इसे फूड क्राइम करार दिया, जबकि कुछ ने मजाकिया अंदाज में इसे नए जमाने का एक्सपेरिमेंट बताया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो.
Justice for momos 🥲 pic.twitter.com/dtVrydtGlL
— Aastha🪽 (@aas_sthaa) August 13, 2025
यह भी पढ़ें: Video: तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचला, उछल गया बाइक वाला, हादसे का वीडियो वायरल
लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @aas_sthaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 4.26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर काफी लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'थोड़ा सा वह और डाल देना था.' एक और यूजर ने लिखा है 'यह आदमी यही सब करता है.' तो एक अन्य यूजर ने लिखा है 'गरूण पुराण में इसके लिए अलग से सजा लिखी है.'
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं टाइम मैनेजमेंट... लाल बत्ती पर बाइक से उतर कर तंबाकू मसलने लगे अंकल जी, वायरल हो गया वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















