Viral: इजराइल के एक बैंक में घुसा बैल, बिल्डिंग में अचानक मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो
Bull In Bank: सोशल मीडिया पर इजराइल का एक वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. इस वीडियो में आप एक बैल को बैंक के अंदर घुसते हुए देख सकते हैं. वाकई में चौंकाने वाली घटना है.

Bull Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ ना कुछ अतरंगी और अनोखा वायरल होता रहता है. अजीबोगरीब घटनाओं के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Weird Viral Videos) होते हैं. इन वीडियोज़ को देखकर कई बार तो मज़ा आता है. वहीं कई बार बेहद हैरानी होती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.
आपने अक्सर सड़कों पर बैल या फिर सांड को आतंक मचाते देखा होगा. कई बार ये आवारा पशु इंसानों की जान तक ले लेते हैं. ऐसे कई वीडियोज़ आपने सोशल मीडिया पर देखे भी होंगे. वहीं हाल ही में इजराइल (Israel) के एक बैंक में बैल के घुसने का वीडियो वायरल हुआ है, जो काफी चौंकाने वाला है.
ברגעים אלו בלוד: שור זועם נכנס למתחם הגדול של בנק לאומי, נוגח רכבים ומשתולל במסדרונות pic.twitter.com/RZpwI5quLb
— מאיר ליוש Meir Layosh (@MeirLayosh) August 22, 2022
आप वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देख सकते हैं कि बैल भागता हुआ आता है और सीधे बैंक की बिल्डिंग में घुस जाता है. वीडियो में आप देखेंगे कि कोरिडॉर पर बैल दीवार से भी टकराता है और उसके बाद बैंक की गैलरी में चला जाता है.
बैंक में मची अफरा-तफरी
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि बैंक में बैल के घुसते ही अफरा-तफरी मच जाती है. फिलहाल, इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है कि इस घटना में किसी को नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि कुछ ही समय में बैल बैंक से बाहर निकल जाता है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Meir Layosh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 22 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 2.78 लाख बार देखा जा चुका है. 2500 से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Karnataka में मिली सफेद और बैंगनी रंग के केकड़े की नई प्रजाति, यहां देखें तस्वीर
ये भी पढ़ें- Trending: फुटपाथ पर लिटाकर एक शख्स पर मुक्के बरसाते दिखे यूएस के 3 पुलिसकर्मी, वीडियो हुआ वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















