Watch: दुल्हन ने हाई हील्स पर किया पंजाबी डांस, दुल्हे ने भी दिखाए पंजाबी डांस मूव्स, बताइए कौन है बेहतर
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस डांस वीडियो (Dance Video) में आप एक दुल्हा और दुल्हन (Bride And Groom) को पंजाबी गाने (Punjabi Song)पर जबरदस्त डांस हुए देखेंगे.

Trending Wedding Dance Video: शादी ब्याह के समारोह (Wedding Function) में जब तक डांस का तड़का न लगे तो सब कुछ अधूरा-अधूरा सा लगता है. डांस अगर खुद दुल्हा दुल्हन का हो तो क्या कहने. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो (Instagram Video) में दिखाया गया है कि कैसे एक दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में डांस करते हैं और दुल्हन हाई हील्स में दूल्हे के कदमों से अपने कदम मिलती है.
इस वीडियो का कैप्शन जो दूल्हा और दुल्हन के बीच उनकी शादी के उत्सव के दौरान डांस-ऑफ (Dance - Off) दिखाता है साथ ही साथ नेटिज़न्स की राय को भी दर्शाता है. इसमें लिखा है, "क्षमा करें ईशान लेकिन मेरी बहन ने निश्चित रूप से इसे जीता है." वीडियो देखकर आप ही डिसाइड कीजिए कि दोनों कौन सबसे बेहतर हैं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
डांस वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो तब से वायरल हो रहा है जब से इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ये वीडियो आपको उठने और थिरकने पर भी मजबूर कर देगा. 10 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपलोड किए जाने के बाद से वीडियो को 84 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
वीडियो को मिले यूजर्स के बढ़िया कमेंट्स
डांस वीडियो देखने के बाद, इंस्टाग्राम यूजर्स खुद को वीडियो पर टिप्पणी करने से नहीं सकें. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वीडियो में कुछ नोटिस किया और लिखा, "क्या किसी ने देखा कि वह ऊँची एड़ी के जूते पर नृत्य कर रही है, वह भी पेंसिल?" एक अन्य यूजर ने लिखा "यह तथ्य कि उसने ऊँची एड़ी के जूते में वह कदम उठाया, उसे 100% जीत मिली," एक तीसरे यूजर ने लिखा कि, "वह हील्स में भांगड़ा (Bhangra On High Heals) करने वाली रानी हैं."
ये भी पढ़ें:
Watch: डांस करते समय फिसला इस एक्ट्रेस का पैर, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
Watch: आदमी ने गधे को बेरहमी से बार-बार पीटा, तुरंत मिली कर्मों की सज़ा, देखिए कैसे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















