सइयां जी को देखते ही सबके सामने झूमकर नाची लाल जोड़े में सजी दुल्हन, यूजर्स बोले- भाभी ऑन फायर
Viral Video: दुल्हन का डांस देखकर लोगों ने अपने दांतों तले अंगुलियां चबा ली हैं. आप भी वीडियो देखकर यही कहेंगे कि सइयां जी को देखते ही दुल्हन के अरमानों में जान आ गई है.

Trending Video: शादी हर लड़के और लड़की का ख्वाब है. जहां हर दुल्हन का ये सपना होता है कि उसका दूल्हा घोड़ी पर बैठकर और राजकुमार बनकर उसे लेने आए, अब ऐसे में दुल्हन भी अपने राजकुमार को निराश नहीं करती है. इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में. जहां एक दुल्हन लाल सुर्ख जोड़े में अपने दूल्हे राजा के पास डांस करते हुए कदम बढ़ा रही है और दुल्हन का डांस देखकर लोगों ने अपने दांतों तले अंगुलियां चबा ली हैं. आप भी वीडियो देखकर यही कहेंगे कि सइयां जी को देखते ही दुल्हन के अरमानों में जान आ गई और वो अपने दूल्हे राजा को रिझाने के लिए शानदार डांस करने लगी.
दूल्हे राजा के लिए लाल जोड़ा पहन जमकर थिरकी दुल्हन
वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे. क्योंकि लाल जोड़े में सजी दुल्हन को जब आप देखेंगे तो आपके मुंह से बेसाख्ता निकल पड़ेगा कि कमाल का हुस्न पाया है. इस हुस्न पर चार चांद लगा रहा है दुल्हन का डांस जो वो अपने दूल्हे के लिए कर रही है. सखियों के बीच घिरी दुल्हन पालकी के नीचे अपने दूल्हे राजा को रिझाने के लिए कदम और कमर दोनों के बीच तालमेल बैठाते हुए डांस करती हुई दिख रही है. लाल जोड़ा और कमरकस डांस दुल्हन के चेहरे पर अलग ही तरह का नूर बिखेर रहा है. देखने वालों के दिल जल रहे हैं लेकिन दुल्हन सिर्फ अपने दूल्हे के लिए ऑन फायर हो गई है.
View this post on Instagram
सहेलियों के साथ चांद जैसी दिखाई दी दुल्हन
जितना शानदार दुल्हन के जोड़े का रंग है उतना ही शानदार दुल्हन का डांस भी है, जिसने आस पास लोगों के बीच हलचल पैदा कर दी है. आस पास खड़ी दुल्हन की दोस्त भी दुल्हन के आगे फीकी दिख रही है. सखियों के साथ खड़ी दुल्हन ऐसी लग रही है मानों बहुत सारे तारों के बीच एक चांद निकल आया हो. फिर उसके बाद डांस तो माशाअल्लाह ही है. साजन जी घर आए गाने पर दुल्हन के शानदार मूव्स देखकर हर कोई हैरान रह गया है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
भाभी तो ऑन फायर है, बोले यूजर्स
वीडियो को riyasaroj63 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....वाइब है भाई वाइब है. एक और यूजर ने लिखा....वाह भाभी जी, आप तो ऑन फायर निकली. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाभी ने तो शादी में ही दूल्हे का मूड ऑन कर दिया.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग
Source: IOCL






















