24 की दुल्हन और 40 का दूल्हा! स्टेज पर अपने डांस से उड़ाया गर्दा, शर्म से लाल हो गए मेहमान, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर शादी का एक वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिनमें जयमाला पर मजेदार हरकतों से लेकर जोश से भरे रिश्तेदारों तक सब कुछ देखने को मिल रहा है.

Trending Video: शादी ब्याह हमेशा उम्र देखकर किए जाते हैं, लेकिन कहते हैं कि अगर आप सरकारी मुलाजिम हैं तो आपको उम्र देखने की भी जरूरत नहीं, क्योंकि जनाब जब पैसा बोलता है तो सब खामोशी से सुनते हैं. इसी के इर्द गिर्द घूमता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक 24 साल की दुल्हन अपने 40 साल के दूल्हे के साथ इतनी खुश दिखाई दे रही है कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे. जी हां, दुल्हन अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने दूल्हे के साथ डांस भी करती दिखाई दे रही है. इस डांस ने स्टेज पर ऐसा तहलका मचाया कि देखने वाले देखते ही रह गए.
24 की दुल्हन और 40 का दूल्हा, जोरदार हुआ डांस
सोशल मीडिया पर शादी का एक वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिनमें जयमाला की मजेदार हरकतों से लेकर जोश से भरे रिश्तेदारों तक सब कुछ देखने को मिल रहा है. ये वीडियो अपने एक अजीब दावे की वजह से वायरल हो रहा है. यह वायरल सनसनी कुछ हद तक बेमेल जोड़े पर टिकी हुई है. वीडियो में दावा किया गया है कि दूल्हा और दुल्हन के बीच उम्र का काफी अंतर है, दुल्हन 24 साल की है और दूल्हा 40 साल का है. दूल्हन फिर भी खुश दिखाई दे रही है और अपने दूल्हे के लिए स्टेज पर जमकर डांस कर रही है. वह कभी दूल्हे को गले लगाती है तो कभी उसकी नजर उतारती है. वहीं दूल्हा भी अपनी दुल्हन की कमर पर हाथ रखकर खूब थिरक रहा है.
View this post on Instagram
ससुराल वाले हुए शर्म से पानी
वीडियो में यह कपल नीलकमल सिंह के फेमस भोजपुरी गाने धर कमर राजाजी पर जोश से नाचते हुए नजर आ रहा है. जब दूल्हा दुल्हन की कमर को खुश होकर पकड़ता है, तो उसके जोशीले डांस मूव्स को देखकर मेहमान और ससुराल वाले शर्म से लाल हो जाते हैं. वीडियो को 1.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है, इसके अलावा वीडियो को हजारों लाइक, शेयर और ढेरों कमेंट्स मिले हैं.
यह भी पढ़ें: 'अबे-तबे' और 'ऐसी-तैसी' भी करता है एलन मस्क का ग्रोक एआई, जवाब पढ़ लेंगे तो हंसते-हंसते हो जाएगा बुरा हाल
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को mayank_kumar_patel473 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिस पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पेंशन पाने की उम्र में कमर पकड़कर डांस कर रहा है, हम सपने देखना छोड़ दें क्या. एक और यूजर ने लिखा....पैसा बोलता है, चाहे जवानी खत्म ही क्यों न हो जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हे भगवान मेरी जिंदगी को खाई की ओर मोड़ दे.
यह भी पढ़ें: हिसाब-किताब में मास्टर हैं ये बंदर... कान्हा की धरती पर छीना सैमसंग का इतना महंगा फोन, यूजर्स ने जमकर लिए मजे
Source: IOCL























