कहां अगरबत्ती लगाई भाई? डीजे पर नाचती दुल्हन के दूल्हे को देख कड़ लेंगे अपना सिर, वायरल हो रहा वायरल
बेचारे दूल्हे को समझ ही नहीं आ रहा कि शादी में आया है या किसी डांस बैटल में उतर गया है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

शादी के मंच पर जब दूल्हा दुल्हन आते हैं, तो सबकी नजरें उन पर टिकी रहती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नजारा थोड़ा हटके है. स्टेज छोड़ो, ये जोड़ा तो सीधा डीजे फ्लोर पर पहुंच गया और दुल्हन ने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से पूरी महफिल ही लूट ली. दूल्हे ने भी साथ देने की कोशिश की, लेकिन उसकी चाल-ढाल और डांसिंग स्टाइल देखकर लोगों की हंसी छूट रही है. ऊपर से उसका लुक जितना शाही पहनावा, उतना ही कमाल का कॉन्फिडेंस, लेकिन स्टेप्स में जरा भी तालमेल नहीं. लोग कह रहे हैं कि दुल्हन का एनर्जी लेवल अलग ही जोन में है, और बेचारे दूल्हे को समझ ही नहीं आ रहा कि शादी में आया है या किसी डांस बैटल में उतर गया है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
दूल्हे ने बिगाड़ा दुल्हन का डांस तो असहज हुई दुल्हन
वीडियो में शादी समारोह में दूल्हा दुल्हन को डांस करते हुए दिखाया गया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग हंस हंसकर लोट पोट हो गए हैं. सुंदर और दुबली पतली दुल्हन के साथ बेमेल दूल्हे को देखकर आपकी भी आंखों धोखा खा जाएगी और आप भी यकायक यही कह उठेंगे कि भाई कहां अगरबत्ती लगाई थी. इतना ही नहीं, दुल्हन शादी में डीजे फ्लोर पर डांस कर रही होती है कि इतने में उसका दूल्हा वहां आकर डांस करने लग जाता है जिसके बाद दुल्हन शर्म के मारे असहज हो जाती है.
View this post on Instagram
क्योंकि जिस तरह से दूल्हा बगैर हाथ पैरों का डांस करता है उसे देखकर यूजर्स भी कह रहे हैं कि डांस ये कर रहा है और शर्म हमें आ रही है. हालांकि दूल्हा कुछ देर के लिए फ्लोर पर आता है और फिर चला जाता है, जिसके बाद दुल्हन अपने डांस से वहां का समां बांध देती है.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे
यूजर्स भी ले रहे जमकर मजे
वीडियो को hanumanrawat513 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...डांस ये कर रहा है और शर्म हमें आ रही है. एक और यूजर ने लिखा...कहां अगरबत्ती लगाई थी भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब क्या कहें, मैंने तो अपने लिए उम्मीद ही छोड़ दी है. पहाड़ों में जाने का वक्त आ गया है.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- 'बचा लो प्रभू पतियों को'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























