Watch: डेट पर गए बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के सिर से निकाले जुएं, यूजर्स बोले- True Love
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे डेट (Love Date) पर गए कपल में से लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के सिर से जुएं बिन रहा है. यूजर्स ने वीडियो पर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं (Funny Comments) दी हैं.

Trending Video: एक दूसरे की देखभाल करना और एक दूसरे की हर छोटी से छोटी बातों का ख्याल रखना भी इश्क के दायरे में आता है. कपल (Couple) एक ऐसा रिश्ता बनाने का सपना देखते हैं जहां वो एक फैंसी डेट (Fantasy Date) पर जाते हैं और ढेर सारे रोमांटिक पल (Romantic Moments) बिताते हैं. एक ऐसा ही कपल नदी किनारे आराम से बैठकर अपनी डेट को एंजॉय कर रहा है जो कैमरे कैद हो गया है, लेकिन इनकी डेट कुछ अलग है और बहुत स्वीट भी.
इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो (Instagram Video) में आप देखेंगे कि बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड पानी किनारे सीढ़ियों पर बैठे हैं. प्रेमी अपनी प्रेमिका के पीछे बैठा होता है और फिर वह सबसे मजेदार 'रोमांटिक' काम करता है जो शायद ही कोई अपनी डेट पर करता होगा. बॉयफ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड के बालों से जूँ निकालते हुए देखा जा सकता है. यूजर्स ने कहा कि ये कितना मददगार और देखभाल करने वाला प्रेमी है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
इस मजेदार रोमांटिक वीडियो को इंस्टाग्राम पर मीम पेज (Instagram Meme Page) 'Ghnataa' द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को 3.8 मिलियन से अधिक बार देखा चुका है और 180k लाइक्स के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video On Social Media) हो गया है.
ये बॉयफ्रेंड है या बंदर
ये वीडियो नेटीजेंस को इतना भाया कि इस पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. अधिकतर महिलाओं ने वीडियो में दिख रहे केयरिंग बॉयफ्रेंड (Caring Boyfriend) पाने की इक्षा जताई है. एक महिला यूजर ने लिखा कि, "इतना केयरिंग बीएफ मैं भी विश करती हूं" एक अन्य यूजर ने कॉमेंट किया कि, "मैं आपको लाइसेंसी दवा खरीदकर दूंगा" वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक बनाते हुए लिखा कि, "ये बॉयफ्रेंड है या बंदर."
ये भी पढ़ें:
Watch: रिसॉर्ट में स्विमिंग करने जा रही थी महिला, अचानक हुआ कुछ ऐसा जिसे देख यूजर्स की छूटी हंसी
Watch: बारिश से बुजुर्ग महिला को बचाने के लिए आदमी ने निकाली ऐसी तरकीब, देखकर सभी हो गए इंप्रेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























