सरकारी नौकरी लगते ही प्रेमिका को छोड़ भागने लगा शख्स, लोगों ने पकड़कर मंदिर में करवा दी शादी
Bihar Viral Marriage: प्रेमी की रेलवे में नौकरी लग गई. इसके बाद प्रेमी का मन बदला और उसने प्रेमिका के सामने डिमांड रख दी. इसके बाद प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी के साथ जो किया वह देखने लायक था.
Bihar Viral Marriage: आपने अक्सर प्रेमी प्रेमिकाओं के किस खूब सुने होंगे. जिनमें तरह-तरह के प्रेमी प्रेमिका देखने को मिल जाते हैं. जो साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं. जो एक दूसरे के लिए कुछ भी कर गुजर जाने की कहते हैं. लेकिन वह कहावत है कि वक्त बदलते ही लोग बदल जाते हैं. फिर चाहे प्रेम कितना ही पुराना क्यों ना हो, अगर प्रेमी प्रेमिका की स्थिति बदलती है तो प्रेम की परिस्थिति भी बदल जाती है.
ऐसा ही कुछ देखने को मिला है बिहार में. जहां समस्तीपुर जिले में एक प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को चाहते थे. लेकिन इसी बीच प्रेमी की रेलवे में नौकरी लग गई. इसके बाद प्रेमी का मन बदला और उसने प्रेमिका के सामने डिमांड रख दी. इसके बाद प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी के साथ जो किया वह देखने लायक था.
प्रेमिका से शादी के लिए मांगा दहेज
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मामला जमकर वायरल हो रहा है. यह मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है. जहां एक लड़की लड़का आपस में प्रेम करते थे. दोनों ने खूब सात जन्मो की कसमें भी खाई थी. हर हाल में साथ देने का वादा भी किया था. इसी बीच लड़के की रेलवे में नौकरी लग गई इसके बाद लड़के के तेवर बदल गए. इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए दहेज की मांग कर दी.
यह भी पढ़ें: हरियाणा फतह के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी एक किलो जलेबी, यूजर्स बोले- अरे यार पेमेंट तो कर देते
इसके बाद लड़के को लड़की ने मंदिर में बुलाया. यहां लड़की ने लड़के से शादी करने के लिए दवाब बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद लड़का वहां से भागने लगा. तभी मंदिर में भीड़ आ गई और लड़की के परिवार वालों को बुलाया गया. लड़की के परिवार वालों ने और स्थानीय लोगों ने दोनों की मंदिर में ही शादी करवा दी.
यह भी पढ़ें: मां का नाम सनी लियोनी और बाप इमरान हाशमी, बिहार के इस लड़के का फॉर्म देखकर नहीं रुकेगी हंसी
लड़के ने कहा धोखे से कराई शादी
इस पूरे मामले को लेकर प्रेमी इसका नाम प्रमोद कुमार साहनी है. उसने बताया कि उसे वहां झूठ बोलकर बुलाया गया था. और उसे लड़की से जिसका नाम रोशनी बताया जा रहा है. प्रमोद का कोई रिश्ता नहीं था. वह उसकी बस रिश्तेदार थी. जहां लड़की ने कहा कि 2 साल से दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. इसके साथ ही लड़के ने दहेज के आरोप को भी लेकर इनकार कर दिया. उसने कहा ऐसा कुछ भी नहीं था. लड़की झूठ बोल रही है. मैं इसे जनता तक नहीं हूं और इससे शादी का कोई प्लान भी नहीं था.
यह भी पढ़ें: नौकरी के पहले दिन ही शख्स ने थमा दिया इस्तीफा, वजह जानकर तरीफ करने लगेंगे आप