Watch: परीक्षा में नकल के लिए छात्र ने ऐसी जगह रखे चीटिंग के पर्चे, टीचर ने किया फिर ये
Cheating Recover Video: ओवरस्मार्ट बच्चे ने पेपर में पास होने के लिए चिट छुपाई थी जो कि टीचर ने पकड़ ली. इसके बाद टीचर ने इस बच्चे की पैंट उतरवाकर चेकिंग की.

Cheating Checking Video: स्कूल कॉलेज में अक्सर बच्चे पास होने के लिए पढ़ाई के बजाय चीटिंग का शॉर्टकट अपनाते हैं लेकिन कई बार ये शॉर्टकट उन्हें भारी पड़ जाता है. साल भर पढ़ाई के बजाय सिर्फ दोस्तों के साथ मस्ती करने वाले बच्चे कभी कभी करियर को लेकर गलत फैसला ले लेते हैं और हड़बड़ाहट में पास होने के लिए चीटिंग के पर्चे जैसे तैसे छुपा कर रिस्क उठाते हैं. लेकिन अक्सर इसमें वो असफल ही रहते हैं क्योंकि ऐसे बच्चों से टीचर अच्छे से वाकिफ होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
दरअसल, पास होने के लिए इस बच्चे ने अपने दोनों पैरों में नकल बांध ली और जब नंबर चेकिंग का आया तो इसकी चीटिंग पकड़ी गई. बच्चे की इस चालबाजी से टीचर को बेहद गुस्सा आ गया. टीचर का बच्चे से भरोसा उठ गया और उसे लगा इस बच्चे ने और भी कहीं नकल जरूर छुपाई होगी. ऐसे में टीचर इस बच्चे की और ज्यादा गंभीरता से चेकिंग करने लगा.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टीचर गुस्से में इस बच्चे की सबके सामने पैंट कर उतरवा देता है. इस दौरान हर किसी की नजर इस बच्चे पर ही टिक जाती हैं और चीटिंग करने के इसके पूरे प्लान पर तो पानी फिर ही जाता है ये बच्चा भी सबके सामने शरम से पानी पानी हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Video: भेड़ से लड़ाई करने लगा छोटा बच्चा, भेड़ ने मार मारकर कर दी हालत खराब
वीडियो को देखने के बाद साफ है कि बुरा का नतीजा बुरा ही होता है और मेहनत का कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता है. इस शख्स की हो हालत हुई है उसके बाद ये कभी जिंदगी में भी चीटिंग के बारे में नहीं सोचेगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और हर किसी का कहना है कि इसे बहुत अच्छा सबक मिला है.
ये भी पढ़ें: Watch: भाई की शादी को खास बनाने के लिए बहनों ने किया ये काम, दुल्हन भी रह गई हैरान
Source: IOCL





















