स्टंट करने के चक्कर में बन गया 'घोस्ट राइडर', मौत को टक से छूकर लौटा लड़का- देखें खौफनाक वीडियो
लड़के का हाथ ऐसी आग पकड़ता है कि वह अपने आस पास के 2-3 और लोगों को अपनी चपेट में ले लेता है. मौत के खेल का ये भयावह वीडियो देख आपकी भी रूह कांप जाएगी.

Trending Video: आग ईश्वर का बनाई हुई सबसे फायदेमंद चीजों में से एक है. आग यानी भयावह गर्मी जो लोहे को भी पिघला देती है. लेकिन क्या हो कि यह आग किसी इंसान को लग जाए. मिट्टी से बने इंसान के बदन पर जब आग हमला करती है तो फिर उसे स्वर्ग के अलावा कहीं का नहीं छोड़ती. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का मंच पर आग से स्टंट दिखाता नजर आ रहा है. लेकिन तभी उसका हाथ ऐसी आग पकड़ता है कि वह अपने आस पास के 2-3 और लोगों को अपनी चपेट में ले लेता है. मौत के खेल का ये भयावह वीडियो देख आपकी भी रूह कांप जाएगी.
स्कूल के मंच पर स्टंट दिखा रहे लड़के हाथ में लगी आग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मंच पर करीब 12-15 साल का लड़का अपने हाथ पर आग लगाकर टाइल्स को एक हाथ से तोड़ता दिखाई दे रहा है. मंच पर लड़के के सामने काफी सारी टाइल्स रखी हुई हैं, जिन्हें तोड़ने की पूरी तैयारी हो चुकी है. स्टंट ये है कि लड़के को अपने हाथ में आग लगाकर एक हाथ से इन टाइल्स को तोड़ना है. अटेंडर को लाया जाता है और वो लड़के के हाथ पर लाइटर से आग लगा देता है. यह आग इतनी भयावह नहीं थी कि इससे कोई गंभीर चोट पहुंचे. लेकिन जैसे ही लड़के के हाथ में आग लगाई जाती है और वो टाइल्स तोड़ने लगता है तभी खेल हो जाता है.
स्टंट कर रहे बच्चे की हाथ में आग पकड़ ली. बग़ल में खड़े इंसान ने पानी की जगह तेल डाल दिया. देखें कितना ख़तरनाक वीडियो है. pic.twitter.com/3XrUBb0UAu
— Priya singh (@priyarajputlive) June 23, 2024
पानी की जगह लड़के के हाथ पर डाला तेल
दरअसल, लड़के के हाथ पर लगाई आग बुझती ही नहीं है. जिसके बाद लड़का उसे फूंक मारकर बुझाने की कोशिश करता है, लेकिन पास खड़ा एक शख्स तेल से भरी बोतल को पानी समझ लड़के के हाथ पर उलट देता है, जिसके बाद स्थिति और ज्यादा गंभीर हो जाती है. पूरा स्टेज आतिशमय हो जाता है. लड़के के पास खड़े लोग भी आग की चपेट में आ जाते हैं जिसके बाद खबर है कि लड़का बुरी तरह से झुलस चुका था.
यह भी पढ़ें: उड़ान के 24 घंटे बाद भी लैंड नहीं किया प्लेन! खोजने में एयरलाइन के छूटे पसीने, खबर जान हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. एक यूजर ने लिखा...डर के आगे जीत है कहने वालों कहां गए, यहां तो डर के आगे मौत नाच रही है. एक और यूजर ने लिखा...यह किस तरह का स्कूल है, इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस तरह के बच्चों के लिए यह सीख है. देखा देखी पर नहीं उतरना चाहिए.
यह भी पढ़ें: कार सवार ने डिलीवरी बॉय को मारा धक्का! गुस्साए लड़के ने बरसा दिए 25 थप्पड़, देखें वीडियो
Source: IOCL























