Video: 6 साल से कोमा में चल रहे बच्चे को ठीक करने के लिए नन्हें दोस्त कर रहे हैं ऐसी बातें...देखकर भावुक हो जाएंगे आप
Viral Video: 6 साल से कोमा में चल रहे दिल्ली के आश्रय को उठाने के लिए उसके दोस्त कर रहे हैं प्यार भरी कोशिश...देखकर रो देंगे आप.

Trending Video: दोस्ती एक खूबसूरत एहसास है, दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो इंसान मां के पेट से लेकर पैदा नहीं होता बल्कि खुद बनाता है. ऐसे में दोस्ती की एक खूबसूरत मिसाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कुछ बच्चे अपने एक दोस्त को कोमा से बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं. यह बच्चा पिछले 6 सालों से कोमा में है, जो कि अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया था. अब इस बच्चे को कोमा से बाहर लाने के लिए इसके कुछ दोस्त इससे मिलने आए दिन हॉस्पिटल आते हैं, और बच्चे को हौसला देकर उसे कोमा से बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं वीडियो के बारे में.
दोस्त अक्सर हॉस्पिटल आकर करते हैं हौसला अफजाई
दोस्ती के रिश्ते में आपको भाई बहन, मां बाप सभी का प्यार एक साथ मिल जाता है. दोस्ती की ऐसी ही मिसाल देखने को मिली है दिल्ली के आश्रय भाटिया के साथ. दरअसल, आश्रय भाटिया अपार्टमेंट मालिक की लापरवाही के कारण खुली लिफ्ट से चौथी मंजिल से नीचे गिर गया था, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी. इस दुर्घटना के बाद से ही आश्रय कोमा में है. अब उसके दोस्त उससे मिलने हॉस्पिटल मिलने आते हैं, और उससे प्यार भरी बातें करके उसे कोमा से बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा कोमा में है और वो किसी से बात नहीं कर सकता. लेकिन आश्रय के दोस्त अक्सर अस्पताल आकर उसे हिम्मत देते हैं, और उससे प्यार भरी बातें करके उसे इस बीमारी से बाहर लाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में बच्चे के दोस्त कह रहे हैं कि आश्रय उठ बाहर तेरे पीछे पूरी लड़कियां पागल हो गई हैं, हम अपने सारे पैसे मिला कर तेरे लिए गोल्ड के जूते लाए हैं. तुझे लोग बाहर टाइगर बुला रहे हैं, अगर मैं तेरी जगह होता तो कब का मर जाता, तू बहुत स्ट्रॉन्ग है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को lawwalaladka नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगो ने वीडियो को लाइक किया है. अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कितना खुशनसीब है यह बच्चा, इतने प्यारे दोस्त मिले हैं. एक और यूजर ने लिखा....दोस्ती अगर सच्ची हो तो वो आपको मौत के मुंह से भी खींच लाएगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....कीप इट अप, तुम्हारी यही कोशिश इस बच्चे को सही कर देगी.
यह भी पढ़ें: Video: यहां गाड़ी से नहीं, भैंस पर गश्त करती है पुलिस... अनोखी है इस द्वीप से जुड़ी भैंसों की कहानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















