पालतू डॉग संग बेसबॉल खेलते बच्चे का क्यूट Video वायरल, IPS ऑफिसर ने शेयर कर कही ये बात..
Viral Video: आईपीएस अधिकारी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक पालतू कुत्ते के साथ बेसबॉल खेल रहे बच्चे को कैप्चर किया गया है. दोनों की मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया है.

Trending Kid & Dog Video: बच्चों और पालतू, अगर एक छत के नीचे पलते हैं तो उनके बीच एक मजबूत बॉन्ड बन जाता है. बच्चों और जानवरों की दोस्ती दिखाने वाले ऐसे हजारों वीडियो ऑनलाइन मौजूद हैं जो इस बात की पुष्टि भी करते हैं. बच्चों के और जानवरों के वीडियो देखना वैसे भी लोग सबसे अधिक पसंद करते हैं. अगर ये दोनों एक ही वीडियो में एक साथ नजर आएं तो उस वीडियो को तो हिट होना ही है.
आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर एक वीडियो (Twitter Video) शेयर किया है, जिसमें एक बच्चा अपने पालतू कुत्ते के साथ बेसबॉल खेल रहा है. दोनों की स्टाइल और आपसी मेल को देखकर आप भी इनके फैन बन जायेंगे. वीडियो शेयर करते हुए आईपीएस अधिकारी ने लिखा है कि, "हमें जीवन का आनंद लेने के लिए बड़े गिरोह की जरूरत नहीं है, बस 1-2 सच्चे दोस्त काफी हैं." हमें यकीन हैं कि ये वीडियो इतना ज्यादा क्यूट है कि आप इस कई बार लूप में देखना पसंद करेंगे.
वीडियो देखिए:
We don't need big gangs to enjoy life, just 1-2 true buddies are more than enough. pic.twitter.com/L9AFEkSt2A
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 23, 2023
वायरल है ये क्यूट वीडियो
ट्विटर पर कुछ समय पहले ही पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक कुत्ते के साथ बेसबॉल खेलने वाले बच्चे को दिखाया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में बच्चे को गेंद को एक स्टैंड पर रखते हुए और बेसबॉल बैट का इस्तेमाल करके पूरी ताकत से गेंद को मरते हुए दिखाया गया है. इसके बाद बच्चे के पालतू कुत्ते को इस हिट की गई गेंद के पीछे भागते हुए और बाद में उसे लाते हुए दिखाता है. ये सारा नजारा देखकर आपका भी दिया खुश हो गया होगा.
ये भी पढ़ें: 'पतली कमरिया मोरी' पर रील बनाने के लिए ट्रक पर चढ़ी लड़की, फिर सीधी नीचे गिरी!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















