Video: 'पतली कमरिया मोरी' पर रील बनाने के लिए ट्रक पर चढ़ी लड़की, फिर सीधी नीचे गिरी! देखें ये वीडियो
Viral Video: वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की ट्रक पर चढ़कर रील बना रही है, तभी बैलेंस बिगड़ते ही सीधे नीचे जा गिरती है. ये पूरा नजर देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा.

Trending Reel Video: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूजर्स नए-नए डांस ट्रेंड (Dance Trend) से अच्छे से वाकिफ रहते हैं. पिछले एक महीने से भोजपुरी गाने "पतली कमरिया मोरी, हाय हाय हाय" पर लोगों ने जमकर डांस रील (Dance Reel) बनाई है और ये सिलसिला अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रील बनाते समय कभी-कभी लोग हादसों का भी शिकार हो जाते हैं, जिनके वीडियो भी ऑनलाइन खूब धमाल मचाते हैं और लोग ऐसे वीडियो को मजे ले लेकर कर देखते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो एक लड़की का वायरल (Girl Viral Video) हो रहा है, जिसे कुछ नहीं समझ आया तो वो ट्रक पर खड़ी होकर ही अपनी डांस रील बनाने लगी. इस लड़की को "पतली कमरिया मोरी" पर रील बनाते हुए देखा जा सकता है, जबकि वहीं भीड़ में मौजूद कोई शख्स इस वायरल वीडियो को अपने कैमरे से रिकॉर्ड कर रहा होता है. रील बनाते हुए सब कुछ ठीक ठाक चल रहा होता है कि अचानक रील बना रही लड़की कुछ ज्यादा ही जोश में आ जाती है और अपना संतुलन खो बैठती है. बैलेंस खोते ही ये लड़की ट्रक से नीचे धड़ाम से गिर जाती है. वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये लड़की कितनी बुरी तरह से चोटिल हुई होगी. हालांकि, लोग इस वीडियो को बहुत मजेदार मान रहे हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
यूजर्स के आए ढेरों कमेंट्स
पतली कमरिया गाने पर रील बनाते हादसे का शिकार हुई लड़की के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस युवती का डांस जिस किसी ने देखा वो देख वो हैरान रह गया. पतली कमरिया पर डांस करते हुए नीचे गिरी इस लड़की के वीडियो पर लोगों के कई कमेंट भी आए हैं. एक यूजर ने तो यहां तक पूछ लिया है कि, 'पतली कमरिया टूटी या बची..?'
ये भी पढ़ें:
Madhuri Dixit की हमशक्ल का Video वायरल, पति डॉक्टर नेने भी देखकर हो जाएंगे कन्फ्यूज्ड
Source: IOCL






















