Watch: शादी में 'गुड नाल इश्क मीठा' पर लड़के ने जमा दी महफिल, दो लड़कियों के बीच में अचानक पहुंचकर किया ऐसा स्टेप
Wedding Video: ‘गुड नाल इश्क मीठा’ पर शानदार डांस कर रही लड़कियों के बीच में अचानक लड़का भी डांस करने पहुंच जाता है फिर वीडियो में जो होता है उससे इस पार्टी का मजा दोगुना हो जाता है.

Wedding Funny Dance Video: सोशल मीडिया पर शादियों के एक से एक शानदार वीडियो सामने आते रहते हैं. पंजाबी शादियों की तो बात ही अलग होती है क्योंकि यहां धमाल और मस्ती दोगुनी होती है. ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए है. ये वीडियो एक पंजाबी शादी का ही है. वीडियो में दो लड़कियां गजब का डांस कर रही होती हैं तभी अचानक से बीच में एक लड़का आता है और इस मस्ती को दोगुना कर देता है.
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़कियां बॉलीवुड सॉन्ग ‘गुड नाल इश्क मीठा’ पर बेहद शानदार डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं. तभी बीच में एक लड़का आता है और गजब के डांस स्टेप करने लगता है. इस मामले में लड़कियां भी पीछे नहीं हटती वो भी इस लड़के के साथ ताल पर ताल मिलाती है और डांस को और ज्यादा मजेदार बना देती हैं.
यहां देखिए डांस का पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेंहदी के फंक्शन में दो लड़कियां पंजाबी सॉन्ग ‘गुड नाल इश्क मीठा’ पर मजे से डांस कर रही होती है, लेकिन गाने के बोल अचानक से चेंज होते हैं और एक लड़का स्टेज पर एंट्री मारता है और फिर तीनों मिलकर ऐसा डांस करते हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. खासकर लड़का स्टेप्स को इतने अच्छे से परफॉर्म करता है कि वहां मौजूद मेहमान बस उसे ही देखते रह जाते हैं .
ये भी पढ़ें:
Watch: नन्ही सी बच्ची के दिमाग के आगे फेल हुई मां, चल दी ऐसी चालाकी सोच भी नहीं सकते आप
Source: IOCL





















