ब्लैक मैजिक वाली बीवी! हवा में उड़ते हुए आई प्लेट, बंदूक से निकली रोटियां, यूजर्स बोले- 'खाना सर्व करने का स्टाइल थोड़ा अलग है'
इस बार एक ट्विस्ट के साथ वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो का नाम ब्लैक मैजिक वाली बीवी है और इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि ये तो हर घर-घर की कहानी है.

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है, जो लोगों का ध्यान खींच लेता है. इन दिनों एक ऐसा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा. यह वीडियो खासतौर पर पति-पत्नी की उस मजेदार केमिस्ट्री को दिखाता है, जो हर आम भारतीय घर में देखने को मिलती है, लेकिन इस बार एक ट्विस्ट के साथ ये वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो का नाम ब्लैक मैजिक वाली बीवी है और इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि ये तो अपने ही घर की कहानी है. वीडियो में पति-पत्नी का यह क्यूट तरीका सोशल मीडिया पर सभी को बेहद पसंद आ रहा है.
वीडियो की कहानी कुछ ऐसी है
वीडियो की शुरुआत कुछ ऐसी होती है, जहां पति अपने फोन में कुछ देख रहा होता है. तभी उसकी पत्नी हाथ में चाय का कप लेकर आती है और पति से कहती है कि उसे सम्मान देना चाहिए. अब यहां तक सब कुछ आम लगता है, लेकिन अगला सीन देखकर आप भी चौंक जाएंगे, जिसमें पति बिना सवाल किए उठता है, अपनी पत्नी को सलाम करता है और चाय पीने लगता है.
इसके बाद वीडियो का सबसे फनी सीन आता है. जिसमें पत्नी खाना लेकर आती है, लेकिन खाने की प्लेट सीधे टेबल पर नहीं रखती. वह उसे हवा में छोड़ देती है और हैरानी की बात यह है कि प्लेट हवा में ही उड़ती हुई पति के पास आकर रुक जाती है, जैसे उसमें कोई जादू हो और सबसे मजेदार मोड़ तब आता है जब पति खाना शुरू करता है तभी पत्नी पीछे से खिलौने की बंदूक लेकर आती है और उसके जरिए रोटी निकालना शुरू कर देती है. जैसे एक जादूगरनी हो जो बंदूक से जादू करके रोटी निकाल रही हो.
सोशल मीडिया पर वायरल
इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब हर जगह यह ब्लैक मैजिक वाली बीवी छाई हुई है. कॉमेडी, क्रिएटिविटी और रिश्तों की मिठास का ऐसा तड़का लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो की खास बात इसकी मजेदार स्क्रिप्ट और शानदार एक्टिंग है. लोग इस वीडियो पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा,काश मेरी बीवी में भी ऐसा ही जादू होता, तो कई लोग इस वीडियो देखकर खूब हस रहे हैं.
यह भी पढ़ें : मनचले से परेशान हो छात्रा ने भाई से की शिकायत! रंगेहाथों धरकर ऐसा कूटा कि उतर गया आशिकी का सारा भूत- वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















