Bihar: लकड़ी-पत्थर काटते बिहार के स्कूली बच्चों का वीडियो वायरल, प्रिंसिपल ने बनाया ये बहाना
Viral Video: बाल श्रम विरोधी कानून के खुलेआम उल्लंघन का वीडियो वायरल. वीडियो में बिहार के एक स्कूल के छात्रों को पत्थर और लकड़ियां काटते हुए देखा जा सकता है.

Trending Bihar School Video: बिहार के एक वायरल वीडियो (Bihar Viral Video) ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है जिसमें एक सरकारी स्कूल (Bihar Goverment School) के छात्रों को मजदूरी करते हुए दिखाया गया है. स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के बजाय उनसे बाल श्रम करवाते जहानाबाद सरकारी स्कूल की पोल, इस वायरल वीडियो ने खोल दी है.
वायरल वीडियो में बिहार के स्कूली छात्रों (VIral Video Of Bihar School Students) को बाल श्रम विरोधी कानून का उल्लंघन (Voilation of Child Labour Law) करते हुए लकड़ी काटते, पत्थर काटते और जमीन खोदते हुए दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल यूनिफॉर्म पहने कुछ बच्चे स्कूल परिसर में लकड़ी और पत्थर काट रहे है. इस बाबत पूछे जाने पर, इस स्कूल के प्रिंसिपल जो बहाना बनाया उसे सुन आपके होश उड़ जायेंगे. आप खुद देख-सुन लीजिए.
#Bihar | This is from a government school in Jehanabad, Bihar, where children were made to do labour work like digging, picking bricks and cutting woods. pic.twitter.com/5PJpDKezCz
— The Second Angle (@TheSecondAngle) July 30, 2022
क्या हुआ आगे..
देखा आपने कैसे वायरल वीडियो में बिहार के स्कूल के छात्रों को बाल श्रम विरोधी कानून के खुलेआम उल्लंघन में लिप्त दिखाया गया है. जहानाबाद के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिलने के बाद संबंधित स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है. डीएम ने कहा कि "हमने वीडियो पर ध्यान दिया और शुक्रवार को जिले के काको ब्लॉक के अंतर्गत इस्लामपुर पंचायत में स्थित स्कूल का दौरा किया." डीएम ने कहा, "प्रथम दृष्टया, स्कूल के अधिकारियों ने अनुशासनात्मक कार्रवाई का वारंट जारी किया है. आगे की जांच जारी है."
सोशल मीडिया न होता तो क्या होता
वीडियो को देखकर साफ समझ आता है कि ये वीडियो चोरी छुपे बना लिया गया है ताकि स्कूल की जमीनी हकीकत सबके सामने आ सके. जरा सोचिए यदि सोशल मीडिया का जमाना न होता तो कोई नहीं जान पाता कि स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के बजाय उनसे बाल मजदूरी (Child Labour) करवाई जाती है.
ये भी पढ़ें:
UP Government School: टीचर जी क्लास के छात्र से दबवा रही थी अपना देह, Suspend
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















