गुलाबी फूलों से सजी बेंगलुरु नगरी, ड्रोन से कैप्चर किया गया सुंदर नजारा, मंत्रमुग्ध कर देगा ये Video
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में बेंगलुरु शहर का एक सुंदर एरियल व्यू दिखाया गया है, जिसमें गुलाबी चेरी ब्लॉसम के बीच से होते हुए एक ट्रेन गुजर रही है.

Trending Bangluru Video: इन दिनों बेंगलुरु की सड़कें गुलाबी फूलों से भर गई हैं. शहर में चेरी ब्लॉसम (Cherry Blossoms) का मौसम जोरों पर है, जो जनवरी से लेकर मार्च के महीने में खिलते हैं. ये फूल "Tabibuea Rosea" नाम के विदेशी मूल के फूल होते हैं. इन गुलाबी फूलों से इस समय पूरा शहर गुलजार हो गया है, जिसका एक सुंदर वीडियो ड्रोन के मध्यम से कैप्चर किया है, जिसे देख कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाएगा.
वायरल हो रहे इस वीडियो को राज मोहन नाम के फोटोग्राफर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें बेंगलुरु शहर की जो सुंदर छवि उभरकर सामने आई है वो खूबसूरत होने के साथ ही साथ बेहद रोमांटिक भी दिखाई देती है. वीडियो में पटरियों से होते हुए एक ट्रेन गुजर रही है जिसके आस पास चेरी ब्लॉसम के गुलाबी रंग की छटा दिखाई दे रही है, जो आंखों को ठंडक देने के साथ दिया को सुकून भी देती है. ऐसे सुन्दर नजारे वाले वीडियो काम ही देखने को मिलते हैं. आप भी देखिए गुलाबी हुई बेंगलुरु नगरी का ये अदबुद्ध वीडियो.
ये रहा वीडियो:
It’s that time of the year when Bengaluru turns pink!🌸#Bengaluru #cherryblossom #IndianRailways pic.twitter.com/p7gXClqDDS
— Raj Mohan (@rajography47) March 22, 2023
गुलाबी हुआ बेंगलुरु शहर...
इस वीडियो को ट्विटर पर राज मोहन ने पोस्ट करते हुए एक कैप्शन भी दिया है, जिसके साथ उन्होंने हैशटैग के साथ इंडियन रेलवे को भी टैग किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, "It’s that time of the year when Bengaluru turns pink" (साल का वो समय जब बेंगलुरु गुलाबी हो जाता है.) ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है, खासतौर पर ये वीडियो प्रकृति प्रेमियों (Nature Lovers) के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें: बेटे-बहू की परफेक्ट रोमांटिक फोटो खींचने में सास-ससुर ने की मदद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























