ये तो गजब हो गया रे बाबा... बासमती चावल 100 रुपये किलो और इसकी बोरी से बने कोट की कीमत 2000 डॉलर
Basmati Rice Bag Coat: . भारत में बिकने वाले बासमती चावल के बोरे से बना यह कोट विदेशियों को खूब आ रहा है. इसकी कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप. सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल.

Basmati Rice Bag Coat: नार्मली जब कोई सामान लेकर आता है. तो उस समान के साथ आने वाली पॉलिथीन या बैग को लोग सामान निकालकर फेंक देते हैं. लेकिन भारत में ऐसा नहीं होता है. जब कोई पॉलिथीन या फिर बैग में आता. तो उसका इस्तेमाल कूड़ा भरने के लिए या सब्जी वाले झोले के लिए किया जाता है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें चावल के बोरे से बना कोट मॉल में बिकता हुआ नजर आ रहा है. भारत में बिकने वाले बासमती चावल के बोरे से बना यह कोट विदेशियों को खूब पसंद आ रहा है. इसकी कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप.
बासमती चावल के बोरे से बना कोट
अक्सर लोग महंगे डिजाइनर कोट पहनते हैं. जो दुनिया की जानी-मानी कंपनियों के होते हैं. जिनके फैब्रिक जबरदस्त होते हैं. और कंपनी का नाम चस्पा होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जो कोट वायरल हो रहा है. उसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे और हैरान रह जाएंगे. आपको बता दें या कोई महंगा डिजाइनर कोट नहीं बल्कि बासमती चावल के फेंक दिए जाने वाले बोरे से बनाया गया कोट है.
यह भी पढ़ें: हाथी को लगी भूख तो सीधा सुपरमार्केट में मारी एंट्री.. सूंड से की शॉपिंग, वीडियो वायरल
हालांकि इसे दूर से देखने के बाद तो पहली नजर में आपको भी यह कोई ब्रांडेड कोट जैसा नजर आएगा. जो रंग बिरंगी डिजाइन का है. लेकिन जब पास से देखेंगे तो पता चलेगा कि यह तो उन बासमती चावल का बोरा है. जिसे आप अपने घर पर इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें इस कोट की कीमत 2000 डाॅलर के आसपास है यानी 1.62 लख रुपए के करीब है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह कोट.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: म्यूजियम में रखा गया 200 साल पुराना कंडोम, इस जानवर की आंत से किया गया था तैयार- जान लीजिए कीमत
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस कोट के बारे में वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sipping.thoughts नाम के पेज से शेयर किया है. काफी लोग लाइक कर चुके हैं. तो बहुत से लोगों के इस पर कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "पहले हमारे दुपट्टे का स्कैंडिनेवियन स्कार्फ और अब यह, अब इंतजार है पनीर को नॉर्डिक टोफू बनते देखने का." अवर यूजरनेम कमेंट करते हुए लिखा है "दुनिया पागल हो गई है." इस पर और भी लोगों के कमेंट आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: एक टूथब्रश से महिला को पता लग गए पति के कांड, इस तरह खुला बेवफाई का राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















