Watch: पानी में डूब रहा था हिरण का बच्चा, कुत्ते ने हीरो बनकर बचाई जान
Viral Video: सोशल मीडिया पर कुत्ते की समझदारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ता हिरण के बच्चे को पानी से बचाता हुआ नजर आता है.

Dog save baby deer from water: जानवरों में सबसे ज्यादा समझदार कुत्ते को माना जाता है. साथ ही उसकी बफादारी की भी मिशालें दी जाती है. कुत्ते की समझदारी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. लोग कुत्ते की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आखिर थकें भी कैसे, कुत्ते ने काम जो इतना शानदार किया है. दरअसल, वीडियो में कुत्ता एक हिरण के बच्चे को बचाता हुआ नजर आता है. कुत्ता उसे बचाकर अपने मालिक के पास ले आता है. वीडियो को देखकर लोग कुत्ते की बफादारी और समझदारी पर कमेंट भी कर रहे हैं.
पानी में डूब रहा था हिरण का बच्चा, कुत्ते ने बचाई जान
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हिरण का बच्चा पानी में है. कुत्ते ने बेबी हिरण को मुंह में दबाया हुआ है. कुत्ता बड़ी ही सावधानी से हिरण के बच्चे को पानी से निकालकर अपने मालिक की तरफ लेकर आता है. हिरण का बच्चा पानी में चिल्लाता हुआ भी नजर आ रहा है. पानी के पार आकर कुत्ता हिरण के बच्चे को अपने मालिक को दे देता है. वीडियो के अंत में कुत्ते का मालिक हिरण के बच्चे को हाथ में लिए हुए नजर आता है. वीडियो में कुत्ते की समझदारी को साफ देखा जा सकता है. आप भी देखें यह वीडियो.
देखें वीडियो:
Definitely deserves a huge treat. 😜🐕🦺🦌💪❤️ pic.twitter.com/8xeAFuyz1n
— Fred Schultz (@FredSchultz35) January 18, 2022
1.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 1.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 50 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. लोग वीडियो को देखकर कुत्ते की समझदारी की मिशाल दे रहे हैं. साथ ही उसके कार्य की तारीफ भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: अंकल ने देसी जुगाड़ से बनाई हाईटेक साइकिल, लोग कर रहे तारीफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























