Viral Video: कछुए की सवारी करता दिखा कैपीबारा, मजेदार है ये वीडियो
अब सोशल मीडिया पर एक कैपीबारा और कछुए का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैपीबारा कछुए की सवारी कर रहा है.

सोशल मीडिया पर कई वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो में कई वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को काफी हैरान कर देते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो भी काफी पसंद किए जाते हैं. इनमें कई वीडियो काफी मजेदार भी होते हैं.
अब सोशल मीडिया पर एक कैपीबारा और कछुए का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैपीबारा कछुए की सवारी कर रहा है. ये वीडियो देखने में काफी क्यूट है. वहीं कछुआ आराम से चल रहा है और उसके ऊपर कैपीबारा बैठा है.
Baby capybara riding a tortoise..🐢🚕😍 pic.twitter.com/zqTzw6ok2F
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) May 19, 2022
कछुआ भी आराम से कैपीबारा को उसकी सवारी करवाता है. थोड़ा आगे चलकर कैपीबारा अपने मुंह को ऊपर भी उठाता है. देखने में लगता है कि कैपीबारा कुछ सूंघने के लिए या टेस्ट करने के लिए सिर ऊपर उठाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स के जरिए काफी पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अब तक 2.8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं लोग लगातार इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. साथ ही लोग इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: शख्स के पैरों से ऐसे लिपटा कंगारू, इमोशनल कर देगा ये वीडियो
Viral Video: डॉगी ने की गजब की बैटिंग, हो जाएंगे इसके फैन
Source: IOCL























