'माया मिली ना राम' अवध ओझा को मिली हार पर सोशल मीडिया ने उड़ाई मौज, जानिए क्या बोले यूजर्स
Viral Video: अपनी सीट से हाथ धोने के बाद आप प्रत्याशी अवध ओझा को लेकर यूजर्स ने जमकर मौज ली. इंटरनेट पर उन्हें लेकर कई तरह के मीम वायरल हो रहे हैं.

Trending Meme: दिल्ली में पांच फरवरी को हुई वोटिंग के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव का जनादेश सामने आ चुका है. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कराते हुए अचानक राजनीति में आए अवध ओझा को भी इस बार आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन हुआ कुछ यूं कि अवध ओझा अपनी सीट भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी के हाथों गंवा बैठे.
अपनी हाजिर जवाबी और बड़बोलेपन के लिए पहचाने जाने वाले अवध ओझा की हार के बाद यूजर्स ने उनको लेकर कई मीम्स शेयर किए. सोशल मीडिया पर अवध ओझा को लेकर यूजर्स तमाम तरह की बातें कर रहे हैं, जो कि इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं..
बीजेपी वाले जीत रहे हैं लेकिन अवध ओझा जी हाथ पे हाथ रख कर मुस्कुरा रहे हैं , ये होता है महान व्यक्ततिव 👑😎 #DelhiElectionResults #ArvindKejriwal pic.twitter.com/BvUNRbihRT
— Kaleen bhaiya (@liberalwoke_) February 8, 2025
अवध ओझा को लेकर क्या बोला सोशल मीडिया!
अपनी सीट से हाथ धोने के बाद आप प्रत्याशी अवध ओझा को लेकर यूजर्स ने मौज बैठा रखी है. इंटरनेट पर उन्हें लेकर कई तरह के मीम वायरल हो रहे हैं. राजा बाबू नाम के एक एक्स अकाउंट से अवध ओझा को लेकर पोस्ट शेयर की गई, जिसमें उन्हीं के कुछ डायलॉग को चुनावी स्वाद देकर सोशल मीडिया पर परोसा गया.
जीत कर तो राजा सब बनते हैं
— Gagan Pratap 🇮🇳 (@GaganPratapMath) February 8, 2025
हार कर भी राजा कहलाओ
ये होता है राजा वाला व्यक्तित्व
अवध ओझा भी हार गए 🥲
आप का सूपड़ा साफ़ हो गया है 🙂#दिल्ली_विधानसभा#DelhiElectionResults #दिल्ली_विधानसभा pic.twitter.com/NmfH3r50iR
"यूजर्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा..."जीत क्या जीत? हार में भी लोग आपकी बात करें ये होती है राजाओं वाली सोच. आप हार रहे हों और हर जगह आपकी चर्चा हो रही हो, ये होता है राजा वाला व्यक्तित्व."
लोगों ने जमकर की अवध ओझा की मिमिक्री
इसके अलावा एक पोस्ट और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिसमें लिखा गया है..." राजधानी थी इसलिए जाने दिया, पूर्वांचल होता तो बूथ कब्जा लेते" इसके अलावा एक फेसबुक पोस्ट के जरिए भी अवध ओझा पर जमकर तंज कसा गया है.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर
पोस्ट में लिखा है..." माया मिली न राम वाली कहावत का अविष्कार अवध ओझा सर के लिए ही हुआ था. मेहनत उन्होंने खूब किया. सर जी को महान बताने के लिए इतिहास- भूगोल सबका दरवाजा खटखटाया. लेकिन किस्मत का जब स्वाति मालीवाल हो रखा हो तो आप चाहकर भी बिभव कैसे बनेंगे ?"
यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के
Source: IOCL





















