कुल्हाड़ी से अपना ही प्राइवेट पार्ट काटकर अस्पताल पहुंचा शख्स, जादुई मशरूम खाने के बाद ठनका था माथा
Viral News: हाल ही में एक शख्स ने भी जादुई मशरूम खाकर कुछ ऐसा कर दिया जिसकी कीमत उसे अपना प्राइवेट पार्ट गंवा कर चुकानी पड़ी. जी हां, जादुई मशरूम, जिसे खाने से इंसान अपनी सुध बुध सब खो बैठता है.
Trending News: कुदरत ने हमें कई चीजों से नवाजा है. यह सारा निजाम केवल इंसानों के लिए ही बनाया गया है. चाहे पेड़ हो फिर चांद सूरज, रात दिन इंसान की सेवा में लगे हुए हैं. लेकिन कई बार इंसान कुदरत से वो चीजें भी ले लेता है जो असल में उसके लिए है ही नहीं, और फिर इसकी कीमत उसे नुकसान उठाकर देनी पड़ती है. हाल ही में एक शख्स ने भी जादुई मशरूम खाकर कुछ ऐसा कर दिया जिसकी कीमत उसे अपना प्राइवेट पार्ट गंवा कर चुकानी पड़ी. जी हां, जादुई मशरूम, जिसे खाने से इंसान अपनी सुध बुध सब खो बैठता है.
जादुई मशरूम खाकर पागल हुआ शख्स
कुदरत से लेकर क्या खाना है क्या नहीं ये सब हमें विज्ञान हमें बता चुका है और समझदारी इसी में है कि विज्ञान की बातें मान ली जाए. लेकिन इससे हटकर ऑस्ट्रिया के एक शख्स को अपनी ही समझदारी दिखाना भारी पड़ गया. वक्त था छुट्टियों का, शख्स घर पर अकेला था. अब अकेला शख्स टाइम पास करने के लिए कुछ न कुछ खाने पीने की सोचता ही है. इस शख्स ने अपने घर के पास उगी जादुई मशरूम तोड़कर खा ली. इसे खाने के बाद वो अपनी सोचने समझने की शक्तियों से एक दम दूर हो गया और उसे महसूस होने लगा कि अब वह दुनिया में बिल्कुल अकेला रह गया है.
यह भी पढ़ें: Video: कोक में दूध मिलाकर क्यों पी रहे हैं भारत के इस राज्य के लोग? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
कुल्हाड़ी से काटा अपना ही प्राइवेट पार्ट
अकेलेपन से बचने के लिए उसके मन में दूसरी दुनिया में जाने के ख्याल आने लगे. शख्स इस मशरूम के सेवन से इतना परेशान हुआ कि उसने सामने पड़ी कुल्हाड़ी उठाई और अपना प्राइवेट पार्ट ही काट डाला. प्राइवेट पार्ट काटने के बाद शख्स दर्द से कराहने लगा और चीखते चीखते बेहोश हो गया. राहगीरों ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया. गनीमत रही कि डॉक्टरों ने वक्त रहते उसका प्राइवेट पार्ट जोड़ दिया और उसकी जान बच गई.
यह भी पढ़ें: आठ रुपये का शाही पनीर और 5 रुपये की दाल मखनी, 1985 में रेस्टोरेंट के खाने का बिल हो रहा वायरल
क्या है जादुई मशरूम
जादुई मशरूम एक तरह का फल है जिसे इंसान अगर खा ले तो वह पागल हो जाता है. इसमें प्सिलोसाइबिन नामक यौगिक पाया जाता है जो इंसान के दिमाग पर बुरा असर डालता है. इसे खाने से इंसान अपनी सोचने समझने की क्षमता खो देता है. बताया जाता है कि इन मशरूमों का धार्मिक और आध्यात्मिक तौर पर इस्तेमाल होता रहा है. इसका इस्तेमाल डिप्रेशन, टेंशन और PTSD जैसी बीमारियों के इलाज के लिए बनने वाली दवाओं में किया जाता है.
यह भी पढ़ें: किन्ने पैसे हुए! छोटे बच्चे ने पुलिस से पूछी एफआईआर दर्ज करने की कीमत, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी