Video: जहां मन किया रोक दिया ऑटो, अब मिल गया सबक, टक्कर के बाद दूर जा गिरा ड्राइवर, देखें वीडियो
Car and Auto Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुल पर खड़े ऑटो को पीछे से आती कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो पलट गया और वहां खड़ा शख्स बाल-बाल बच गया. देखिए वायरल वीडियो.

Collision Between Car and Auto: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. वीडियो में एक शख्स पुल पर खड़ा होकर ऑटो का इंतजार करता दिखाई देता है. कुछ ही देर में एक ऑटो वहां आता है और शख्स उसे रोक लेता है. लेकिन जैसे ही ऑटो रुका, अचानक पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो वहीं पलट गया और चीख-पुकार मच गई.
ऑटो और कार दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स तो बाल-बाल बच गया लेकिन ऑटो और कार दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे को देखकर मौके पर मौजूद लोग भी घबरा गए. आसपास खड़े लोगों ने तुरंत भागकर मदद करने की कोशिश की. राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई, लेकिन हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया.
ये कहां की वीडियो है?
— Saif इलाहाबादी (@Saif__Tweets) August 21, 2025
आप बताएं इसमें किसकी गलती है?
मुझे लगता है कि कार वाले की ही गलती है pic.twitter.com/s8OoXjYK57
हादसे के बाद लोगों ने दो अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. कुछ यूजर्स का कहना है कि गलती ऑटो चालक की थी, क्योंकि उसने पुल के बीचों-बीच गाड़ी रोक दी. वहीं कई लोग कार चालक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाना सबसे बड़ी गलती थी.
वीडियो कहां का है, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन वीडियो देखने के बाद लोग सड़क पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और लापरवाही से होने वाले खतरों पर चिंता जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























