Angry Elephant Video: गुस्साए हाथी ने जंगल सफारी कर रहे ट्रेनी गाइडों पर किया हमला, देखें वीडियो
Angry Elephant Attacks On Safari Vehicle: इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी ट्रेनी गाइडों से भरी हुई एक जीप को पलट रहा है.

Angry Elephant's Video Attacking on Tourists: शांत हाथी तो देखने में सबको अच्छा लगता है लेकिन यकीन मानिए अगर हाथी को गुस्सा आ जाए तो स्थिति गंभीर हो सकती है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी ट्रेनी गाइडों से भरी हुई एक जीप को पलट रहा है. हालांकि, इससे पहली कि जीप को वह पूरी तरह से उलट पाता, वह उसे छोड़कर वापस चला गया.
हमले के समय जीप में सवार थे कई लोग
जिस वक्त हाथी ने जीप पर हमला किया, उसमें कई ट्रेनी गाइड सवार थे और सभी की सांसे अकट गईं थी. यह सभी ट्रेनिंग के लिए जंगल सफारी पर आए थे. जंगली जानवरों को करीब से देखने का थ्रिल महसूस करते-करते इन सभी का पाला यहां असली डेंजर से पड़ गया. हालांकि, अच्छी बात यह रही है कि हाथी के इस हमले में किसी ट्रेनी गाइड को गंभीर चोट नहीं आई.
ट्रेनी गाइडों से भरी ओपन टॉप जीप पर हमला
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी ट्रेनी गाइडों से भरी हुई ओपन टॉप जीप पर हमला करता है. यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका में क्रूगर नेशनल पार्क के किनारे पर स्थित सेलाटी गेम रिजर्व का है, जहां ट्रेनी गाइडों को घुमाया जा रहा था. देखिए वीडियो-
Noble giant left them unharmed pic.twitter.com/DAk7yO0LU2
— WildLense® Eco Foundation 🇮🇳 (@WildLense_India) November 30, 2021
सभी सुरक्षित हैं
इकोट्रेनिंग की ओर से एक बयान में कहा गया कि ट्रेनी गाइड्स और ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर रविवार को नियमित दौरे के दौरान हाथियों के प्रजनन के झुंड के करीब पहुंच गए. यहां एक हाथी ने जीप पर हमला कर दिया. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि सफारी वाहन में सवार सभी लोग बिना घायल हुए वहां से बच निकलने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें-
Cash Flew Out of Armored Vehicle: बख्तरबंद ट्रक से उड़ाए गए नोट, अपनी कारें छोड़ लूटने लगे लोग, हाईवे हुआ जाम
Viral Video: साइकिल चुराने घर में घुसा चोर, फिर जो हुआ उसे देखर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Source: IOCL





















