Video: शादी में घुस आया गुस्सैल सांड, फिर जो हुआ वो आप इस वीडियो में देख लीजिए... कुछ ऐसा था माहौल
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि अचानक एक गुस्सेल सांड एक शादी के पंडाल में घुस जाता है. फिर आगे जो होता है उसे देख आपके होश उड़ जायेंगे.

Shocking Wedding Video: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो आए दिन शेयर किए जाते हैं. शादियों का सीजन चाहे हो या न हो, लेकिन डांस, दोस्तों के हंसी-मजाक से लेकर शादियों में घटी अजब-गजब घटनाओं के वीडियो अक्सर ऑनलाइन सामने आते रहते हैं. शादियों में अक्सर ये देखने को मिलता है कि कभी-कभी आवारा पशु शादी समारोह के लिए बनाए गए पंडाल में घुस जाते हैं और पूरी शादी में हंगामा खड़ा कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक गुस्सैल सांड शादी के पंडाल में घुस आता है, जिसे देखते ही शादी में आए मेहमानों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है.
वायरल हो रहे शादी के इस वीडियो (Viral Wedding Video) में आप देखेंगे कि भागते-भागते एक गुस्सैल सांड शादी के पंडाल में एंट्री मार लेता है और उसको देखते ही वहां भगदड़ मचने लगती है. सांड से बचते हुए सभी मेहमानों को इधर-उधर दौड़ते हुए और इस गुस्सैल जानवर से दूर भागते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, कुछ समय बाद ही कुछ बहादुर लोग सांड को बाहर की ओर खदेड़ आते हैं. इस वीडियो को देखकर कोई भी हैरान रह जायेगा.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
शादी में मची अफरा-तफरी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में आपने देखा कि शादी का पंडाल मेहमानों से भरा होता है और अधिकतर लोग खाना खाने में व्यस्त रहते हैं. तभी वहां एक गुस्सैल सांड अचानक घुस आता है. सांड को देखते ही लोग अपनी खाने की प्लेट छोड़कर इधर-उधर भागने लगते हैं. सांड इससे पहले किसी को नुकसान पहुंचा पाता, शादी में आए कुछ जांबाज लोगों ने उसे बाहर की ओर खदेड़ दिया. वीडियो देखकर ऑनलाइन यूजर्स सकते में हैं.
ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai के गाने पर जोरदार ठुमके लगा रहे अंकल...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















