Watch: Anand Mahindra ने खास संदेश देते हुए दी क्रिसमस की शूभकामनाएं, वायरल हुआ वीडियो
Trending News: उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने क्रिसमस के त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह वीडियो हमें अभाव में भी खुश रहने और खुशियां बांटने की प्रेरणा देता है.

Trending News: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आज दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर आनंद महिंद्रा ने अनोखे अंदाज में क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए क्रिसमस पर खुशियां बांटने का संदेश दिया है.
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बच्चों के एक ग्रुप को नाचते और गाते हुए देखा जा सकता है. इसमें खास बात यह है कि बच्चों का यह ग्रुप बिना किसी म्युजिकल इंस्ट्रमेंट के ही शानदार परफॉर्मेंस देता दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लकड़ी के एक सपाट टुकड़े पर बच्चों ने कीबोर्ड बनाया है. वहीं माइक की जगह प्लास्टिक बोतलों का इस्तेमाल करते देखा गया है.
One video is worth a million words. The Happiness Factory requires no capital. Merry Christmas to you all.. pic.twitter.com/db16oitjDf
— anand mahindra (@anandmahindra) December 25, 2021
फिलहाल बच्चों के इस वीडियो में भले ही म्युजिकल इंस्ट्रमेंट का अभाव देखा गया है. लेकिन यह वीडियो हमारे समाज को आशावादी होने की प्रेरणा देता दिखाई दे रहा है. वीडियो में बच्चे अपने अभाव से ग्रस्त होकर दुखी होने के बजाए उसमें भी अपनी खुशियां तलाश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से पसंद किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: 'चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएंगे' गाने के रीमिक्स पर सेंटा क्लॉज ने किया 'फनी डांस', नहीं रुकेगी आपकी हंसी!
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा व्यूज के साथ 6 हजार लाइक मिल चुका है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर अपने प्यारे रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं. कुछ ने इस वीडियो को प्रेरणादायक बताया है तो एक यूजर्स ने इसे रिट्वीट कर लिखा 'खुशी एक विकल्प है. पैसा खुशी नहीं खरीद सकता' है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























