Watch: 'चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएंगे' गाने के रीमिक्स पर सेंटा क्लॉज ने किया 'फनी डांस', नहीं रुकेगी आपकी हंसी!
Santa Claus funny dance video: सेंटा क्लॉज का एक वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है. वीडियो में सेंटा को फनी डांस करते हुए देखा जा सकता है.

Santa Claus funny dance on Chori chori remix song: 25 दिसंबर यानी क्रिसमस का दिन. दुनिया में क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है. क्रिसमस (Christmas) पर सेंटा क्लॉज (Santa Claus) का हमेशा ही इंतजार रहता है. ऐसे में सेंटा क्लॉज से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं. सेंटा क्लॉज का एक वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है. वीडियो में सेंटा को फनी डांस करते हुए दिखाया गया है. सेंटा 'चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएंगे' गाने के रीमिक्स पर फनी मूवस करते हुए नजर आ रहे हैं. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
दो सेंटा क्लॉज ने दिखाए अतरंगी डांस मूवस
वायरल वीडियो में लाल कपड़े और सफेद दाढ़ी में दो युवक नजर आ रहे हैं. दोनों सेंटा क्लॉज बने हुए हैं. वीडियो की शुरुआत में दो सेंटा क्लॉज नजर आते हैं. एक सेंटा जमीन पर उल्टा लेटकर डांस करना शुरू करता है. उसे देखकर दूसरे सेंटा भी हवा में हाथ हिलाते हुए डांस करने लगते हैं. दोनों सेंटा अपने डांस में इतना खो जाते हैं कि पास लगी लाइटों के तार को ही तोड़ लेते हैं. फिर हाथों में लाइटों के तार को लेकर नाचते है. वीडियो देखने में काफी फनी है. साथ ही उसके बैकग्राउंड में बज रहा गाना 'चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएंगे' वीडियो को ओर मजेदार बना रहा है.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
लोगों के क्या हैं रिएक्शन?
नेशन.वीडियो नाम के इंस्टाग्राम पेज ने यह वीडियो शेयर किया है. लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. अभी तक 19 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं साथ ही 100 के करीब कमेंट भी किए गए हैं. लोग इस वीडियो को काफी फनी बता रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























