Big Surprises For Employees: अमेरिकी कंपनी की बॉस ने कर्मचारियों को तोहफे में दिए लाखों रुपये, घूम सकेंगे पूरी दुनिया
Spanx Company Surprises: अमेरिका की कंपनी स्पैंक्स की महिला बॉस ने अपने कर्मचारियों को शानदार तोहफा दिया है. ये तोहफा उन्होंने कंपनी की शानदार सफलता के बाद दिया.

American Company Give Surprises For Employees: सोचिए जिस कंपनी में आप काम कर रहे है और अचानक आपको तोहफे में मुंह मांगी मुराद मिल जाए तो क्या बात हैं. ऐसा ही कुछ किया अमेरिकी कंपनी स्पैंक्स की फाउंडर सारा ब्लैकली ने. स्पैंक्स कंपनी की शानदार सफलता के बाद सारा ने अपने कर्मचारियों को ऐसा तोहफा देने का ऐलान कर दिया, जिसे सुनकर कर्मचारियों की आंखों में खुशी से आंसू बहने लगे. सारा ने इस तोहफे का ऐलान करने के लिए बेहद दिलचस्प तरीका भी अपनाया.
सारा ब्लैकली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने सभी कर्मचारियों को संबोधित करते दिख रही हैं. सारा बताती हैं कि जब उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत की थी तो उन्होंने कहा था कि एक दिन ये कंपनी 20 मिलियन डॉलर की होगी. तब कई लोगों ने उनका मजाक बनाया था, आज ये सपना पूरा हो चुका हैं. उनकी कंपनी ने हाल ही में 1.2 बिलियन डॉलर की एक डील की है, इस शानदार डील को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों को बुलाया और एक खास अंदाज में उनके लिए इस तोहफे का ऐलान किया.
वो अपने कर्मचारियों से कहती हैं कि वो दुनिया के किसी भी हिस्से में दो फर्स्टक्लास टिकट बुक करा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने 10 हजार अमेरिका डॉलर देने का भी ऐलान किया, जो भारतीय रुपयो में करीब साढ़े सात लाख रुपये तक होता है. इस ऐलान के बाद कर्मचारी तालियां बजाने लगे.
स्पैंक्स कंपनी की संस्थापक सारा ब्लैकली सबसे कम उम्र की महिला अरबपति बन चुकी हैं. उनकी कंपनी वूमेन क्लोदिंग में लीडिंग कंपनी बन चुकी हैं. स्पैंक्स को 21 साल पूरे हो चुके हैं. एक वक्त था जब सारा ने घर-घर जाकर फैक्स मशीने तक बेची हैं, लेकिन आज वो खुद एक बड़ी कंपनी की मालकिन बन चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















