Road Accident: टायर अचानक कैसे बन सकता है मौत का कारण... ये वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Road Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो हैं, जिसमें टायर की वजह से बड़े हादसे हुए हैं. एक वीडियो में तो कहीं उड़ता हुआ टायर एक घर के अंदर घुस जाता है.

Road Accident Viral Video: कहते हैं कब किसके साथ कौन सा हादसा हो जाए ये कोई नहीं बता सकता. ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गाड़ी के टायर से हुए हादसों को दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं जिसमें अचानक किसी गाड़ी का टायर खुलता हुआ दिखता है, जिससे बड़े हादसे हो जाते हैं. ऐसे कई वीडियो हैं जिसमें टायर से बड़े हादसे हुए हैं. कई बार तो हादसा होते-होते बचा है.
घर में घुसा टायर का वायरल वीडियो
इस वायरल वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े जाएंगे. सीसीटीवी में कैद इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक टायर कहीं से स्पीड में उड़कर आती है और एक घर में घुस जाती है. इस वीडियो में घर के अंदर का भी सीन दिखाया गया है. जहां तीन लोग बैठकर बातें कर रहे होते हैं. उसी समय यह टायर अचानक तेज स्पीड में उस सब के बीच गिरती है. हालांकि वहां इससे वहां बैठा कोई भी आदमी घायल नहीं हुआ, लेकिन यह वीडियो काफी डरावना लग रहा है.
— Baro 🍥 (@BaroGibi) June 19, 2023
टायर से बाइक वाले की टक्कर
वहीं इस दूसरे वीडियो में भी टायर से एक्सीडेंट हुआ है. इस वीडियो में पीछे टायर आकर एक बाइक को टक्कर मारती है. इसके बाद वह इंसान किसी तरह खड़ा होकर खुद को संभालता है, लेकिन इसके बाद फिर से वही टायर वापस आकर दोबारा इस इंसान को टक्कर मारती है, जिससे वह गिर जाता है. हालांकि वीडियो में दिख रहा है कि वह इंसान खुद को संभाल लेता है. इस तरह बड़ा हादसा नहीं होता है.
— Baro 🍥 (@BaroGibi) June 19, 2023
टायर में हवा भरने के दौरान बड़ा विस्फोट
यह तीसरा वीडियो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है. यहां जेसीबी के टायर में हवा भरने के दौरान जोरदार विस्फोट हो जाता है. इस घटना में दो लोगों की मौत भी हो गई थी. इस वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग मिलकर एक जेसीबी की टायर में हवा भर रहे हैं. तभी अचानक वहां तेज विस्फोट हो जाता है और एक आदमी दूर जाकर गिरता है.
#CCTV captures a massive explosion taking place while filling air in a JCB tire in #Raipur. Two people died in the incident. #ViralVideo #Viral #viraltwitter #WatchViralVideo #India pic.twitter.com/3SpPKir901
— Anjali Choudhury (@AnjaliC16408461) May 5, 2022
रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो
यह वीडियो सबसे खतरनाक है. इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में टायर के कारण बड़ा एक्सीडेंट हो जाता है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अचानक सड़क पर चल रही एक गाड़ी का टायर खुल गया और वह दूसरी कार से टकरा गया. इसके बाद दूसरी कार हवा में कई फीट ऊंची उड़ गई और दूर जा गिरी. इस एक्सीडेंट में कार के परखच्चे उड़ गए.
Witnessed and recorded the most INSANE car crash yesterday, you can see Autopilot also swerve and avoid the rouge tire for me $TSLA pic.twitter.com/csMh2nbRNX
— Anoop (@Anoop_Khatra) March 25, 2023
ये भी पढ़ें: रेलिंग से फिसलने की कोशिश पड़ी भारी, जमीन पर धड़ाम हुआ शख्स, बचाने के बजाय वीडियो बनाती रही गर्लफ्रेंड- Video
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























